आपसी रंजिश में 30 वर्षीय युवक की पिटाई से मौत !
घटना थाना प्रेम नगर के जाटवपुरा मोहल्ले की है यहाँ के रहने वाले नवीन की घर में कहासुनी हो रही थी,
तभी वहाँ पर घर के बाहर खड़ा 30 वर्षीय अर्जुन जो ये सब सुन रहा था को देखकर नवीन बौखला गया और उसकी पिटाई कर दी तथा उसके सिर पर घूंसे मारे जिससे उसके मुँह से खून बहने लगा उसे फ़ौरन अस्पताल ले जाया गया तब तक उसकी मौत हो गयी ! मृतक के भाई ने नवीन के खिलाफ ग़ैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कराया है !
बरेली से मोहम्मद शीराज़ ख़ान की रिपोर्ट !