बरेली में उत्साह के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस, इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

देश के 77वें गणतंत्र दिवस पर बरेली जिले में राष्ट्रभक्ति का उत्साह देखते ही बन रहा था। सरकारी कार्यालयों से लेकर शैक्षणिक संस्थानों और निजी प्रतिष्ठानों तक पूरे सम्मान और गरिमा के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। सुबह से ही शहर का माहौल देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

77th Republic Day was celebrated with enthusiasm in Bareilly जिले का मुख्य समारोह पुलिस लाइन परिसर में आयोजित किया गया, जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने तिरंगे को सलामी देकर संविधान और देश के शहीदों को नमन किया।

समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री धर्मपाल सिंह ने पुलिस परेड की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस बल ने अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। बेहतर प्रदर्शन करने वाली टुकड़ियों और अधिकारियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्होंने ₹51 हजार नकद पुरस्कार देने की घोषणा की।

मंत्री ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों की भी याद दिलाता है। बीते 77 वर्षों में भारत ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है और वैश्विक मंच पर भारत की पहचान मजबूत हुई है। उन्होंने युवाओं से संविधान के मूल्यों को अपनाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।

कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट जगदीश पाटनी एवं क्रिएटिव कॉलेज के प्रोफेसर विनोद शर्मा ने संयुक्त रूप से किया। समारोह के दौरान राष्ट्रगान के साथ-साथ देशभक्ति से जुड़ी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों को भावविभोर कर दिया।

इस मौके पर जिले के प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे। सभी ने देश की एकता, अखंडता और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न हिस्सों में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां छात्र-छात्राओं की देशभक्ति प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। बरेली में मनाया गया यह राष्ट्रीय पर्व लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्रप्रेम का सशक्त संदेश देकर गया।

रिपोर्ट: रोहिताश कुमार भास्कर

बरेली

गोपाल चन्द्र अग्रवाल

सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: