यमुनापार में 6 अटल कैंटीन शुरू
अटल जयंती पर दिल्ली को सौगात: यमुनापार में 6 नई ‘अटल कैंटीन’ शुरू, अब ₹5 में मिलेगा पौष्टिक भोजन
नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती (सुशासन दिवस) के अवसर पर दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड ने यमुनापार क्षेत्र में 6 नई अटल कैंटीन की शुरुआत की है। झुग्गी बस्तियों के पास खोली गई इन कैंटीनों में पहले दिन लोगों को मुफ्त भोजन कराया गया, जबकि शुक्रवार से यहाँ मात्र ₹5 में भोजन की थाली उपलब्ध होगी।
हाइ-टेक सिस्टम: टोकन और फोटो के बाद मिलेगा खाना
इन कैंटीनों के संचालन के लिए एक पारदर्शी ऑनलाइन सिस्टम तैयार किया गया है।
-
टोकन व्यवस्था: भोजन लेने के लिए व्यक्ति को टोकन लेना होगा।
-
फोटो वेरिफिकेशन: टोकन के समय व्यक्ति की फोटो क्लिक की जाएगी ताकि व्यवस्था का दुरुपयोग न हो।
-
समय सीमा: एक व्यक्ति दोबारा थाली लेने के लिए कम से कम 3 घंटे के अंतराल के बाद ही पात्र होगा।
प्रमुख हस्तियों ने किया उद्घाटन
कैंटीन का शुभारंभ विभिन्न क्षेत्रों में दिग्गज नेताओं द्वारा किया गया:
-
रानी गार्डन: केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा, विधायक डॉ. अनिल गोयल और पार्षदों ने उद्घाटन किया।
-
झिलमिल व सीमापुरी: विधायक संजय गोयल ने सेवा की शुरुआत की।
-
लालबाग व नंद नगरी: विधायक जीतेंद्र महाजन ने कैंटीन का उद्घाटन किया।
-
शिव विहार चौक: दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर मोहन सिंह बिष्ट ने स्वयं भोजन कर गुणवत्ता जांची।
अस्पतालों के पास भी कैंटीन खोलने की मांग
कैंटीन में भोजन करने आए लोगों ने दिल्ली सरकार की इस पहल की सराहना की। लोगों का कहना है कि ₹5 में पेट भर खाना मिलना एक सपने जैसा है। साथ ही, नागरिकों ने सरकार से गुहार लगाई है कि ऐसी कैंटीन सरकारी अस्पतालों के पास भी खोली जाएं, ताकि मरीजों के तीमारदारों को सस्ता और स्वच्छ भोजन मिल सके।
सुशासन दिवस पर अन्य सेवा कार्य
अटल जी की जयंती के अवसर पर दिल्ली में कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए गए:
-
सांसद मनोज तिवारी का संबोधन: नवीन शाहदरा में आयोजित गोष्ठी में सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार का सुशासन अटल जी की कल्पनाओं का ही साकार रूप है।
-
जैकेट और पौधों का वितरण: सैनी एन्क्लेव में जरूरतमंदों को जैकेट बांटी गईं और प्रदूषण कम करने के संकल्प के साथ 250 तुलसी के पौधे वितरित किए गए।
-
उज्ज्वला योजना शिविर: ईस्ट विनोद नगर में उज्ज्वला योजना के तहत फार्म भरने का शिविर लगाया गया। बताया गया कि 27 दिसंबर को त्यागराज स्टेडियम में 5100 गैस सिलेंडरों का वितरण किया जाएगा।
-
महिला आश्रम में सेवा: लायन्स क्लब दिल्ली किरण ने जैन महिला आश्रम में गर्म कपड़े वितरित किए और महापुरुषों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
खबरें और भी:-

