प्यार में लांघी सीमा : 45 साल के BJP नेता 25 साल की लड़की को लेकर फरार सपा नेता की बेटी है युवती
कोतवाली क्षेत्र में भाजपा और सपा के प्रेम का अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल, यहां भाजपा नेता को सपा पार्टी के नेता की बेटी से प्रेम हो गया। भाजपा ने फरार हुए अपने नेता को सभी दायित्वों से कार्यमुक्त किया है। वहीं, एएसपी ने कहा मुकदमा दर्ज कर बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
हरदोई जिले में कोतवाली इलाके के एक मोहल्ले के रहने वाले एक भाजपा नेता पर समाजवादी पार्टी के नेता की बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगा है। मामले में पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बताया जा रहा है कि सपा नेता की बेटी की शादी तय हो चुकी है। इसी के चलते दोनों घर छोड़कर फरार हो गए। कोतवाली शहर के मोहल्ला निवासी भारतीय जनता पार्टी के नेता आशीष शुक्ला (45) हैं। उनके करीब 21 साल का बेटा है और सात साल की बेटी है।