16 करोड़ का क्रिप्टो फ्रॉड, ED का एक्शन
लेह-लद्दाख क्रिप्टो स्कैम: ‘Emollient Coin’ के जरिए करोड़ों की ठगी, मास्टरमाइंड समेत 4 आरोपियों के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट
श्रीनगर/लेह। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फर्जी क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर सैकड़ों लोगों को ठगने वाले गिरोह पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अपना शिकंजा पूरी तरह कस दिया है। ED के श्रीनगर जोनल ऑफिस ने 31 दिसंबर 2025 को ‘एमोलिएंट कॉइन’ (Emollient Coin) घोटाले के मुख्य मास्टरमाइंड नरेश गुलिया समेत चार आरोपियों के खिलाफ पीएमएलए (PMLA) कोर्ट में अभियोजन शिकायत (चार्जशीट) दाखिल कर दी है।
इस ठगी के शिकार लेह, जम्मू और दिल्ली के सैकड़ों मासूम लोग हुए हैं, जिन्होंने अपनी गाढ़ी कमाई इस फर्जी स्कीम में गंवा दी।
क्या था ‘Emollient Coin’ का फर्जी मायाजाल?
ED की जांच में सामने आया है कि हरियाणा के सोनीपत निवासी नरेश गुलिया इस पूरे खेल का मास्टरमाइंड था। उसने अपने साथियों अजय कुमार चौधरी और अतीउल रहमान मीर के साथ मिलकर इस घोटाले को अंजाम दिया:
-
लुभावना वादा: निवेशकों को भरोसा दिलाया गया कि 10 महीने के भीतर उनका पैसा दोगुना हो जाएगा।
-
फर्जी लालच: यह भी वादा किया गया कि निवेश के बदले उन्हें जमीन के टुकड़े (Land Parcels) दिए जाएंगे।
-
फेक मोबाइल ऐप: नरेश ने खुद एक फर्जी ऐप बनाया था, जिसके जरिए वह सिक्कों की कीमत को अपनी मर्जी से घटाता और बढ़ाता था।
16.81 करोड़ का घोटाला, फिर कंपनी कर दी बंद
जब निवेशकों का पैसा इकट्ठा हो गया, तो सोची-समझी साजिश के तहत 5 मार्च 2019 को कंपनी को कागजों पर बंद (Struck off) कर दिया गया। अक्टूबर-नवंबर 2019 तक मोबाइल ऐप ने काम करना बंद कर दिया और सैकड़ों लोग सड़क पर आ गए। ED के अनुसार, अब तक 16.81 करोड़ रुपये की अपराध की कमाई (POC) का पता चला है।
ED की बड़ी कार्रवाई: कैश और संपत्तियां कुर्क
जांच के दौरान ED ने कड़े कदम उठाते हुए आरोपियों की अवैध संपत्तियों पर प्रहार किया है:
-
कैश जब्ती: मास्टरमाइंड नरेश गुलिया के घर से 91 लाख रुपये नकद बरामद किए गए।
-
संपत्ति कुर्की: दिल्ली, जम्मू और सोनीपत में स्थित 13 अचल संपत्तियों और बैंक खातों को अटैच किया गया है, जिनकी कुल कीमत 6 करोड़ रुपये है।
-
नोटिस जारी: श्रीनगर की विशेष अदालत ने चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को 28 फरवरी 2026 को पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।
इन आरोपियों के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत:
-
नरेश कुमार उर्फ नरेश गुलिया (मास्टरमाइंड, निवासी सोनीपत)
-
अतीउल रहमान मीर (निवासी लेह)
-
अजय कुमार चौधरी (निवासी जम्मू)
-
रमेश उर्फ रमेश गुलिया
खबरें और भी:-

