गणतंत्र दिवस पर यूपी की 14 लखपति दीदियों ने बढ़ाया प्रदेश का मान
गणतंत्र दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश की 14 लखपति दीदियों ने देश की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सहभागिता कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया। ये महिलाएं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी हैं और कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुईं।

इस अवसर पर महिलाओं ने ग्रामीण विकास, स्वरोजगार और रोजगारपरक गतिविधियों से जुड़े अपने अनुभव साझा किए। दीदियों ने दुग्ध उत्पादन, कृषि आधारित कार्य, खाद्य प्रसंस्करण, छोटे व्यवसाय, सेवा क्षेत्र और स्वावलंबन से जुड़ी गतिविधियों में अपनी उपलब्धियों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा गया कि इस तरह की पहल ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक मजबूती और सामाजिक बदलाव का माध्यम बन रही हैं। लखपति दीदी अभियान से जुड़ी महिलाएं आज आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार और समाज को नई दिशा दे रही हैं।
अधिकांश दीदियां पहली बार दिल्ली पहुंचीं और पहली बार ही गणतंत्र दिवस के भव्य समारोह की साक्षी बनीं। समारोह के बाद महिलाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए गर्व और उत्साह व्यक्त किया।
इसके अलावा 27 जनवरी को उत्तर प्रदेश की लखपति दीदियों को अन्य राज्यों की महिलाओं के साथ दिल्ली के प्रमुख स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं की भागीदारी और बदलते सामाजिक-आर्थिक परिदृश्य की सशक्त तस्वीर प्रस्तुत करता है।
ब्यूरो रिपोर्ट,
लखनऊ
गोपाल चन्द्र अग्रवाल
सीनियर एडिटर (आल राइट्स मैगज़ीन )
