कानपुर में 13 किलो चरस बरामद, 1 गिरफ्तार
UP STF Action: कानपुर में अंतरराष्ट्रीय चरस तस्कर गिरफ्तार, ₹65 लाख की खेप बरामद
कानपुर: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है । एसटीएफ ने कानपुर में घेराबंदी कर नेपाल के एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से भारी मात्रा में अवैध चरस बरामद हुई है ।
₹65 लाख की अंतरराष्ट्रीय कीमत
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कुल 13.200 किलोग्राम अवैध चरस बरामद की गई है । अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस बरामद खेप की अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रुपये बताई जा रही है । इसके साथ ही अभियुक्त के पास से ₹1,700 नगद भी मिले हैं ।
नेपाल का रहने वाला है तस्कर
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रदीप कुमार कर्ण के रूप में हुई है, जो मूल रूप से जिला सिरहा, नेपाल का निवासी है । वह नेपाल में खेती का काम करता था और लालच में आकर तस्करी के इस अवैध धंधे से जुड़ गया ।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
एसटीएफ को सूचना मिली थी कि नेपाल से चरस की एक बड़ी खेप पूर्वी चंपारण (बिहार), गोरखपुर और लखनऊ होते हुए कानपुर पहुंचने वाली है । इस सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई कानपुर ने सक्रियता दिखाई और बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रिया हॉस्पिटल के पास इटावा-कानपुर हाईवे अंडरपास से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया ।
नेपाल से कानपुर तक फैला है नेटवर्क
पूछताछ में प्रदीप ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं:
-
सप्लाई चेन: काठमांडू का रहने वाला ‘बमबम’ चरस बनाने का काम करता है और रक्सौल (बिहार) के ‘मुन्ना’ को सप्लाई करता है ।
-
कानपुर कनेक्शन: मुन्ना रक्सौल बिहार द्वारा ही कानपुर और आसपास के इलाकों में चरस की तस्करी की जाती है ।
-
लालच: अभियुक्त को इस खेप को कानपुर पहुंचाने के बदले किराए के अलावा सिर्फ 5,000 रुपये दिए गए थे ।
-
सिस्टम: कानपुर में एक व्यक्ति को हुलिए के आधार पर यह बैग सौंपा जाना था ।
कानूनी कार्रवाई
एसटीएफ ने अभियुक्त के खिलाफ थाना बर्रा, कानपुर कमिश्नरेट में NDPS एक्ट की धारा 8/20/22/60 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है । स्थानीय पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों और रिसीवर की तलाश में आगे की वैधानिक कार्यवाही कर रही है
खबरें और भी:-

