महाठग कन्हैया गुलाटी पर 11वीं FIR
Bareilly Big Fraud: महाठग कन्हैया गुलाटी पर 11वीं FIR दर्ज; 5% मुनाफे का लालच देकर लाखों डकारे, अब पुलिस का शिकंजा
बरेली | न्यूज़ डेस्क: बरेली के मशहूर निवेश घोटाले के मुख्य आरोपी कन्हैया गुलाटी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ठगी और जालसाजी के पर्याय बन चुके गुलाटी के खिलाफ अब बिथरी थाने में 11वीं प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई है। इस बार सुभाष नगर निवासी सूरज पाल ने गुलाटी और उसके साथियों पर 10.80 लाख रुपये हड़पने का गंभीर आरोप लगाया है।
5% मासिक ब्याज का ‘मायाजाल’
पीड़ित सूरज पाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि पिछले वर्ष हेमंत पटेल नामक व्यक्ति ने खुद को ‘केएम एसोसिएट कुशाग्र हैबिटेट’ कंपनी का एजेंट बताकर उनसे संपर्क किया था। उसने दावा किया कि कंपनी के मालिक कन्हैया गुलाटी के पास निवेश करने पर हर महीने 5 प्रतिशत का बंपर मुनाफा मिलेगा और 20 महीने बाद मूलधन वापस कर दिया जाएगा।
रिश्तेदारों की पूंजी भी डूबी
झांसे में आकर सूरज पाल ने न केवल अपनी जमा पूंजी, बल्कि अपने रिश्तेदारों के पैसे भी इस स्कीम में लगवा दिए। कुल मिलाकर 10.80 लाख रुपये अलग-अलग किस्तों में कंपनी में निवेश किए गए। शुरुआती कुछ महीनों (फरवरी तक) में तो खाते में रकम आई, लेकिन उसके बाद भुगतान अचानक बंद हो गया।
पैसे मांगे तो मिली जान से मारने की धमकी
आरोप है कि जब पीड़ितों ने अपने मूल धन और बकाया किस्तों का तकादा किया, तो कन्हैया गुलाटी और उसके सहयोगियों ने पैसे लौटाने के बजाय उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। कंपनी द्वारा दिया गया चेक भी महज एक कागज का टुकड़ा साबित हुआ।
इन चार लोगों पर गिरी गाज
बिथरी पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कन्हैया गुलाटी सहित चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है:
-
कन्हैया गुलाटी (कंपनी मालिक)
-
हेमंत पटेल (एजेंट)
-
प्रवेश पटेल
-
शाहदाब बेग
बरेली पुलिस की रडार पर ‘गुलाटी गैंग’
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, कन्हैया गुलाटी पर पहले से ही ठगी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। वह भोले-भाले निवेशकों को निवेश के नाम पर शिकार बनाता है। पुलिस अब इस सिंडिकेट के अन्य सदस्यों और बैंक खातों की जांच कर रही है ताकि पीड़ितों की रकम बरामद की जा सके।
खबरें और भी:-

