11 हजार की लाइन की चपेट में आने से सिक्योरिटी गार्ड झुलसा !
बरेली के थाना शाही के गांव खुर्रम पुर निवासी श्याम सुंदर पुत्र हिमांचल मौर्य कस्बा शाही में मोबाइल के टावर पर सिक्योरटी के पद पर काम करता है !
मोबाइल टावर की लाइट खराब हो गई थी ! बिजली को ठीक करने के लिए शाही बिजली घर में राजेंद्र को फोन करकेशट डाउन लिया और श्याम सुंदर ने काम शुरू कर दिया तभी अचानक बिजली आ गई और श्याम सुंदर करंट की चपेट में आ गया ! श्याम सुंदर झुलस गया ! परिजनों ने घायल को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया !