12 सूत्री मांगों को लेकर 102 एम्बुलेंस चालक व टेक्नीशियन ने दिया एक दिवसीय धरना
धरना में जिले के सभी एम्बुलेंस चालक व टेक्नीशियन हुए शामिल
बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मी संघ के आह्वान पर दिया गया धरना

जमुई।सोमवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर जमुई सदर अस्पताल परिसर में आपातकालीन एम्बुलेंस चालक एंव टेकनिशियन संघर्ष समिति के बैनर तले 102 एम्बुलेंस चालकों और टेकनिशियन ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।धरना का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष शम्भू कुमार ने किया।इससे पूर्व सदर अस्पताल के अधीक्षक को संघ के द्वारा आवेदन देकर धरना की जानकारी दी गई।और साथ ही सभी चालकों ने एम्बुलेंस को अस्पताल परिसर में खड़ी कर धरना पर बैठ गए।धरना दे रहे एम्बुलेन्स चालको ने बताया कि सरकार हमलोगों से सिर्फ काम लेती है और स्थाई के नाम पर कुछ कहने से बहाना बनाती है।और साथ ही सरकार द्वारा वाजिब वेतन में भी कटौती की जाती है।आगे चालकों का कहना है कि सरकार हमारी मांगों को अभिलंब पूरा करे।
बताते चलें कि चालकों की मांगों में, रिक्त पदों पर 102 एम्बुलेंस चालक एवं टेक्नीशियन को स्थायी नियुक्ति किया जाए,नियुक्ति में सालाना 5 प्रतिशत अधिकतम 25 प्रतिशत बेटज दिया जाए,सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के अनुरूप समान काम के बदले समान वेतन दिया जाए,18000 रुपया न्यूनतम मजदूरी का भुगतान सुनिश्चित किया जाए,चालक एवं टेक्नीशियन को 8 घंटे का कार्य लेना सुनिश्चित किया जाए आदि सहित 12 मांग शामिल हैं।
आगे बताते चलें कि बिहार राज्य 102 एम्बुलेन्स चालक एवं टेक्नीशियन संघर्ष समिति द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री के समक्ष 12 सूत्री मांगों को लेकर विराट राज्य स्तरीय प्रदर्शन किया गया और साथ ही संघ के आह्वान पर धरना प्रदर्शन में मौके पर एम्बुलेंस चालक शम्भू कुमार,बाल्मीकि यादव,विकास कुमार,अमित कुमार,हरिओम शंकर,शशि कुमार,प्रदीप कुमार,नंदन कुमार,योगेंद्र गुप्ता,वीरेंद्र कुमार,पवन कुमार,नरेश यादव,पिंटू कुमार,मो.असलम,सुभाष यादव,रणवीर सिंह,तौकीर अहमद,बबलू सहित जिले के सभी एम्बुलेंस चालक व टेक्नीशियन शामिल थे।
