लखनऊ पीजीआई में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़
चेकिंग के दौरान रोके जाने पर बदमाश ने झोंका पुलिस टीम पर फायर
देर रात पुलिस ने 2 बाइक सवार बदमाशो को घायल कर दबोचा वांछित अपराधी अक्षयनाथ बंगाली , कुंवर रावत और पुलिस के बीच मुठभेड़ मुठभेड़ में बदमाश अक्षयनाथ के बाए पैर में लगी गोली शातिर अपराधी कई संगीन धाराओं में चल रहे थे वांछित मौक़े से बाइक पैशन प्रो समेत एक अवैध असलहा व ज़िंदा कारतूस बरामद कमिश्नर सुजीत पांडेय ने करी बदमाशों को घायल कर दबोचने वाली टीम को 20,000 बतौर इनाम देने की घोषणा थाना पीजीआई अन्तर्गत सेक्टर 14 मेट्रो गोदाम के पास हुई मुठभेड़।।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !
