बरेली में शादी कराकर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़
बरेली में शादी कराकर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ गैंग लीडर बख्तावर सहित 4 अपराधी गिरफ्तार बंगाल की युवती ने बख्तावर पर ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई
युवती के भी गैंग में शामिल होने का खुलासा राजस्थान और बदायूं के कई लोगों को शादी के नाम पर ठगा था गैंग देह व्यापार से भी मोटी कमाई कराते थे युवती और उसके साथी उत्तराखंड से बरेली तक फैला था बख्तावर गिरोह का नेटवर्क
रुपये को लेकर विवाद होने पर युवती ने गैंग का भंडाफोड़ किया पुलिस ने बख्तावर, ताहिर, गुड्डू शरीफ, राजवीर को अरेस्ट किया गिरोह ने विधुर और तलाकशुदा लोगों को निशाना बनाया
पास से विवाह के शपथपत्र और कई कागज बरामद युवती पर भी की जाएगी कानूनी कार्रवाई कोतवाली बहेड़ी क्षेत्र का मामला
बरेली से रोहिताश कुमार की रिपोर्ट