बरेली में बुलडोजर से अवैध निर्माण जमींदोज!
बरेली: BDA ने बिल्डर आरिफ के अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को जमींदोज किया, अन्य संपत्तियों पर कार्रवाई की
बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने बिल्डर आरिफ के अवैध तीन मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर दो दिन तक चले बुलडोजर अभियान के बाद इसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों के अनुसार अब फ्लोरा गार्डन, स्काई लार्क होटल और फहम लान जैसी अन्य अवैध संपत्तियों पर भी कार्रवाई की तैयारी हो रही है।
दो दिन की बुलडोजर कार्रवाई में 90% से अधिक हिस्सा जमींदोज
बीते शनिवार और रविवार को BDA की टीम ने पीलीभीत बाइपास रोड स्थित तीन मंजिला अवैध शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पर बुलडोजर चला कर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लगातार कार्रवाई की। पहले शनिवार को 90% हिस्सा नष्ट किया गया था, जबकि रविवार को शेष हिस्सा भी मिट्टी में मिला दिया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात था।
हाइटेंशन लाइन का पोल झुका, बड़ा हादसा टला
कार्रवाई के दौरान बिजली विभाग की हाइटेंशन लाइन का पोल तिरछा हो गया। गनीमत रही कि उस समय कोई आसपास नहीं था और विद्युत आपूर्ति ठप रहने के बावजूद कोई गंभीर हादसा नहीं हुआ। देर शाम तक बिजली विभाग की टीम पोल को दुरुस्त करने में लगी रही।
अन्य अवैध निर्माणों पर भी कार्रवाई की तैयारी
BDA अधिकारियों ने बताया कि आरिफ की 29 सितंबर को सील की गई फ्लोरा गार्डन, स्काई लार्क होटल और फहम लान पर भी जल्द ही बुलडोजर एक्शन किया जाएगा। इसके अलावा, जगतपुर, हरुनगला और अन्य अवैध निर्माणों के खिलाफ नोटिस और सीलिंग की कार्रवाई चल रही है।
अधिकारियों ने कहा कि रसूख के दम पर अवैध निर्माण करने वाले बिल्डर आरिफ के संपूर्ण अवैध निर्माण साम्राज्य को जल्द ही पूरी तरह ध्वस्त करने की योजना बनाई जा चुकी है।
अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी
BDA का यह अभियान शहर में अवैध निर्माण पर शिकंजा कसने और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए चलाया जा रहा है। अधिकारी इसे एक सख्त संदेश मान रहे हैं कि बरेली में कोई भी अवैध निर्माण रहित नहीं रहेगा।
खबरें और भी:-

