तेजस्वी यादव का सपना अधूरा, बिहार में एनडीए को प्रचंड बहुमत—202 सीटों पर कब्ज़ा!
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों घोषित हो चुके हैं। तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, अनंत सिंह और मैथिली जैसे शीर्ष 10 उम्मीदवारों के प्रदर्शन पर सबकी नजर टिकी रही। तेजस्वी यादव अपनी पार्टी को सत्ता में लाने के लिए प्रयासरत दिखे, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। बिहार में एनडीए गठबंधन को पूर्ण बहुमत हासिल हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी ने राजग की प्रचंड जीत की ऐसी पटकथा लिखी जिसने 2010 के बाद के सारे रिकार्ड ध्वस्त कर दिए। एनडीए 202 सीटें जीत गया। 89 सीटों के साथ भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनी तो जदयू ने भी पिछली बार के मुकाबले लगभग दोगुनी 85 सीटों पर जीत दर्ज की।
बिहार चुनाव 2025 के टॉप 10 कैंडिडेट्स
राघोपुर से तेजस्वी यादव (RJD), महुआ सीट से तेजप्रताप यादव (JJD), तारापुर सीट से सम्राट चौधरी (BJP), लखीसराय से विजय सिन्हा (BJP), छपरा से खेसारी लाल (RJD), अलीनगर से मैथिली ठाकुर (BJP), चनपटिया से मनीष कश्यप (JSP), जमालपुर से शिवदीप लांडे (निर्दलीय), बक्सर सीट से आनंद मिश्रा (BJP) और मोकामा सीट से अनंत सिंह (JDU) ने चुनाव लड़ा।
तेजस्वी यादव का रिजल्ट (Raghopur Election Result 2025)
राज्य की वीवीआईपी सीटों में से एक और राजद की पारंपरिक सीट मानी जाने वाली राघोपुर सीट से राजद उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव कांटे की टक्कर में ना सिर्फ अपनी जीत की हैट्रिक लगाई, बल्कि अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार सतीश कुमार को 14,532 मतों के अंतर से लगातार तीसरी बार पराजित किया।
तेज प्रताप का रिजल्ट (Mahua Election Result 2025)
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव की वजह से हॉट सीट बने महुआ विधानसभा क्षेत्र से लोजपा (रामविलास) के संजय कुमार सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी डॉ. मुकेश रौशन को 44997 मतों के अंतर से पराजित कर शानदार जीत दर्ज की। वहीं, जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार तेज प्रताप यादव 35703 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
सम्राट चौधरी का रिजल्ट (Tarapur Election Result 2025(
तारापुर सीट से पहली बार मैदान में भाजपा के सिंबल पर उतरे उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शानदार जीत दर्ज कर एनडीए की विरासत को मजबूती से थामे रखा। सम्राट ने अपने प्रतिद्वंदी और महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अरुण कुमार को लगभग 45349 हजार मतों के भारी अंतर से पराजित किया।
विजय सिन्हा का रिजल्ट (Lakhisarai Election Result 2025)
राज्य के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की सीट होने के कारण लखीसराय विस सीट पर पूरे राज्य की नजर थी। यहां से उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अमरेश कुमार से 24940 मतों के अंतर से हराया।
खेसारी लाल का रिजल्ट (Chhapra Election Result 2025)
छपरा विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव अत्यंत रोचक और चर्चा में रहा। भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी ने पहली बार चुनावी मैदान में उतरकर राजद उम्मीदवार एवं भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को 7,594 मतों से हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया।
पूरे चुनाव अभियान के दौरान यह धारणा बनी हुई थी कि बड़े स्टारडम और लोकप्रियता के कारण खेसारी यादव आसानी से जीत दर्ज करेंगे, लेकिन छोटी कुमारी ने अपने सूझबूझ, संगठन की मजबूती और कार्यकर्ताओं के जोश के बूते इस धारणा को गलत साबित कर दिया।
मैथिली ठाकुर का रिजल्ट (Alinagar Election Result 2025)
अलीनगर विधानसभा चुनाव की मतगणना में भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर ने राजद उम्मीदवार विनोद मिश्रा को 11,730 मतों से हराकर जीत दर्ज की। मतगणना के पहले राउंड से ही मैथिली ने बढ़त बना ली थी, जो अंतिम राउंड तक कायम रही।
मनीष कश्यप का रिजल्ट (Chanpatia Election Result 2025)
चनपटिया विधानसभा में भाजपा के हार के पीछे जनसुराज का त्रिकोण माना जा रहा है। जन सुराज प्रत्याशी यूट्यूबर मनीष कश्यप ने भूमिहार वोटों में सेंध लगाया, जिसका खामियाजा भाजपा प्रत्याशी उमाकांत सिंह को उठाना पड़ा। कांग्रेस के अभिषेक रंजन को 87,538 वोट मिले। जबकि उमाकांत सिंह को 86,936 मत प्राप्त हुआ। मनीष कश्यप ने 37,172 वोट लिया है।
शिवदीप लांडे का रिजल्ट (Jamalpur Election Result 2025)
जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में दलीय और कई चर्चित निर्दलीय प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे थे, जिनमें पूर्व पुलिस अधिकारी शिवदीप डब्ल्यू लांडे पहली बार निर्दलीय के रूप में चुनावी मैदान में उतरे थे। मतगणना के रुझान और अंतिम परिणाम में उन्होंने मजबूत उपस्थिति दर्ज कराते हुए 15 हजार से अधिक वोट हासिल किए।
चौंकाने वाली बात यह रही कि पूर्व मंत्री शैलेश कुमार इस बार मुकाबले में काफी पीछे रह गए। उन्हें 13 हजार से भी कम वोट मिले और वे चौथे स्थान पर पहुंच गए।
आनंद मिश्रा का रिजल्ट (Buxar Election Result 2025)
बक्सर सदर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 10 साल के इंतजार के बाद भारतीय जनता पार्टी को जीत हासिल हुई है। यहां पूर्व आइपीएस और भाजपा प्रत्याशी आनंद मिश्रा ने कांग्रेस के संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी को 28353 मतों के बड़े अंतर से हराया है। तिवारी वर्ष 2015 और 2020 में लगातार दो चुनाव यहां से जीते थे।
अनंत सिंह का रिजल्ट (Mokama Election Result 2025)
प्रदेश की सबसे चर्चित विधानसभा सीट मोकामा से जदयू के अनंत कुमार सिंह ने शानदार जीत हासिल की है। छोटे सरकार के नाम से लोकप्रिय अनंत ने प्रतिष्ठा की सीट बनी मोकामा से अपनी जीत का सिलसिला कायम रखा है। उन्होंने 91 हजार 416 मत प्राप्त किया। वहीं, उनकी निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद की वीणा देवी को 63 हजार 210 मत मिले। अनंत कुमार सिंह ने वीणा देवी को 28 हजार 206 मतों के बड़े अंतर से हराया।
