अतिक्रमण में नगर निगम ने गिराए घर, घर की तलाश में भटक रहे गरीब !
अतिक्रमण अभियान के दौरान बाकरगंज खड्ड के पास बने गरीबो के घर नगर निगम ने गिरा दिए थे ! सरकारी आवास दिलाने का महापौर ने किया था वायदा लेकिन महापौर वायदा निभा नही पाए !
आज गरीब महिलाएं औरसमाज सेवा मंच की ओर से जिलाधिकारी जी को ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में जिन लोगों को घर नहीं मिल रहे हैं उनके बारे में अवगत कराया गया जिलाधिकारी जी ने एडीएम सिटी साहब के पास भेजा एडीएम सिटी साहब ने ढूंढा के अफसर को बुलाया और जल्द से जल्द मकान दिलाने की बात कही समाज सेवा मंच से कहा आप एक सूची तैयार करिए जिसमें बहुत परेशान हाल लोगों समाज सेवा मंच की तरफ से अध्यक्ष नदीम शमसी गुड्डू ठाकुर मिलन शर्मा शाहीन खानम मुनीर शमसी और लगभग 50 महिलाएं जिनको प्रधानमंत्री आवास जिनको प्रधानमंत्री आवास नहीं दिए गए हैं !