वाशिंग मशीन ठीक कराने के लिए इस औरत ने क्या किया जानकर आप हो जायेंगे हैरान
समय के साथ साथ हम इंसानों की ज़िन्दगी में काफी बदलाव आ रहा है. वहीँ दूसरी और देश की सरकारे दिनों दिन आम इंसान को लूटने में लगी हुई हैं और महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुँच चुकी है. इसलिए औरतों को अपने घर की छोटी छोटी जरूरतों को पूरा करने के लिए मजबूरन जिस्मफरोशी के दलदल की गंदगी का हिस्सा बनना पड़ता है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि एक महिला के इस दलदल में फंसने का कारण उसकी वाशिंग मशीन थी. महिला के अनुसार उसके पास मशीन को ठीक करवाने के पैसे नहीं थे जिसके कारण वह इस नर्क में कूद गई. हमारे भारत देश में औरतों की दशा मर्दों से कहीं बदतर है. भले वक्त कितना भी बदल रहा हो, परंतु, आज भी हमारे समाज में औरतों को मर्दों के मुकाबले कम माना जाता है. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि आज के इस समय में बेटियां, बेटों के कंधे से कंधा मिला कर चल रही हैं. फिर भी लड़कियों को में कम इज्जत दी जाती है और रही बात पैसों की तो आज के इस कलयुगी दौर में महंगाई काफी बढ़ रही है जिससे आम इंसान पिस रहा है.भारत में ऐसे बहुत सारे घर हैं, जहाँ औरतों को मात्र कुछ रुपयों के लिए बेच दिया जाता है. इसके इलावा बहुत सारी लडकियाँ मज़बूरी में इस दलदल में फंस जाती है. रोटी की भूख इंसान को इतना मजबूर बना देती है कि उसको ना चाहते हुए भी गलत रास्ता चुनना ही पड़ता है. अभी हाल ही में इंग्लैंड से हमारे सामने दिल देहला देने वाला मामला सामने आया है. जहाँ औरतों को गर्भवती होने के कुछ महीनो तक सरकार भी छुट्टी देती है, वहीँ एक महिला को अपनी डिलिवरी के तुरंत बाद ही ग्राहक भुगताने जाना पड़ा.