सपा ज़िला सचिव समेत तीन अभियुक्त सीएचसी की कुर्सी चोरी में हुए गिरफ्तार

 बहराइच।कैसरगंज में सोमवार की रात सीएचसी के सभागार से गायब हुई कुर्सियो  को स्थानीय पुलिस ने बरामद करते हुए तीन युवको  को गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सीएचसी कैसरगंज के मीटिंग सभागार में सोमवार की रात 50 से अधिक कुर्सियां गायब हो गई। इसकी सूचना जब अधीक्षक डॉ एन0के0 सिंह को मिली तो उन्होंने इस घटना की लिखित सूचना   स्थानीय थाने में दी।प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने चिकित्सालय पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरू की। उन्होंने चिकित्सालय के कर्मचारियों से भी पूछताछ की। पुलिस ने इस घटना के खुलासे के लिए तीन तीन टीमें गठित की। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने सिदरखा निवासी   मिंकल सिंह ,भकला निवासी अर्जुन सिंह उर्फ  चंदन सिंह व देव प्रताप सिंह, निवासी कैसरगंज को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो तीनों युवकों ने चोरी की घटना में शामिल होने की बात स्वीकार की है ।पुलिस ने तीनों के पास से सिदरखा मोड़ के निकट छुपा कर रखी गयी  30 कुर्सियां बरामद की है।श्री गुप्ता ने बताया कि तीनों युवकों के विरुद्ध धारा 379, 411, व 413 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।
(बॉक्स में)
🔹मिंकल सिंह सपा से हुए बर्खास्त
कैसरगंज सीएससी कुर्सी चोरी घटना में पकड़े गए सपा जिला सचिव कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मिंकल सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण देर शाम समाजवादी पार्टी से बर्खास्त कर दिया गया।यह जानकारी सपा जिलाध्यक्ष राम हर्ष यादव ने दी।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: