तहसील दिवस में जारी रहा राजस्व की शिकायतों का सिलसिला

001
सासनी। तहसील परिसर में एसडीएम अंजुम बी की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्व की शिकायतों की भरमार रही। गांव तमनागढी हाथरस निवासी सावरे सिंह की पत्नी ने शिकायत की कि उसने गांव बिजहारी में खसरा संख्या 309./24 रकबा 0.080 हैक्टेअर भूमि केशवदेव पुत्र बुद्धसैन से खरीदी थी। जिस पर वह काबिज भी है। मगर दबगों तथा भूमाफियाओं ने करीब एक माह पूर्व उसकी जमीन पर लेखपाल की साजिश से जबरन जमीन पर लगी दीवार को तोडकर कब्जा कर लिया दबंगों के खिलाफ जब पुलिस में शिकायत करने गई तो पुलिस ने प्रार्थिया की ओर से ही चार लोगों को शांतिभंग में बंद कर दिया। पीडिता ने कार्रवाई की गुहार लगाई है। छौंक निवासी उमाशंर ने शिकायत की कि उसकी कृषि भूमि के गाटा संख्या 724, 725 के चकमार्ग 719 नाली के बालमुकुन्द मेघ सिंह, बुद्ध सैन चंद्रपाल पुत्रगण सालिगराम ने नाली की पुरानी मेंड काटकर लेखपाल के सहयोग से अपने खेत में मिला लिया हैं जिससे किसानों को खेतों में पानी लगाने में काफी परेशानी हो रही है। गांव रूदायन के त्रिमोहन पुत्र भोलाराम ने शिकायत की कि उसके खाता संख्या 69 गाटा संख्या 530 अ/0.196 हैक्टैअर कुल रकबा 0.507 हैक्टेअर का मालिक है। रूदायन लहौर्रा मार्ग पर डीपी उपाध्याय के खेत से रमाकांत के खेत तक चकमार्ग 536 जाता हैं जो दबंग काश्तकार विष्णु तिवारी व महेश तिवारी ने जोत लिया है। कई बार माप के लिए प्रार्थी द्वारा शिकायत की गई मगर उक्त लोग दबंगई के बल पर माप कराते हैं यहां मनरेगा के अंतर्गत मिट्टी कार्य चल रहा है जिसे उक्त लोगां ने माप गलत बताकर रूकवा दिया है। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक संस्थान के निहाल सिंह कुशवाहा ने कहा है कि रामवती पेट्रोल पंप के निकट कालोनी में बच्चा नहान, खाद के गड्ढे व सरकारी नलकूप की नाली पर अवैध रूप से दबंगों ने कब्जा कर लिया हैं इसे शीघ्र हटवाया जाए। गांव बिलखौरा खुर्द के भीकंबर पुत्र रनवीर ने शिकायत की कि उसे करीब 150 बर्गगज का प्लाट आंवटन हुआ था। जिसे शासन द्वारा तुडवाने के आदेश दिए हैं उसके पास रहने को कोई और जगह नहीं है। इसकी वजह से उसका परिवार काफी परेशान है। जब कि मकान उसने सही पट्टे के आधार पर बनवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: