लखनऊ पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रथम द्वारा अपराध अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में मिली सफलता

राजधानी लखनऊ। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग लखऩऊ व पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रथम अनुभाग लखनऊ द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे रघुवीर सिह प्रभारी निरीक्षक थाना जीआरपी चारबाग के कुशल निर्देशन में जीआरपी व आरपीएफ द्वारा पतारसी सुरागरसी व संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान, उ.नि. वीरेन्द्र कुमार माली मय उ.नि. महमूद आलम प्रभारी चौकी एनईआर मय हमराह का.रमेश चन्द्र यादव व का. बृजेश कुमार राय व आरपीएफ CIB टीम के उ.नि. पूरन सिंह नेगी मय हमराह हे.का. बजरंगबली का. ज्ञानबहादुर सिंह,का.सुधीर कुमार व का. मनोज कुमार द्वारा रेलवे स्टेशन चारबाग सर्कुलेटिंग एरिया स्थित पिंक बूथ के पीछे से समय करीब 03.15 बजे 2 नफर अभियुक्त 1-सुऐब उर्फ बाबा पठान पुत्र स्व. अजमल निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना मिश्रिख जिला सीतापुर 2-इरशाद उर्फ भय्यू पुत्र स्व.नजर हुसैन नि.म.नं.119/2 खन्डारी बाजार डाक्टर सूजा रोड लालबाग थाना कैशरबाग जिला लखनऊ जिनके कब्जे से एक अदद मोटरसाकिल हीरो होण्डा सीडी डीलक्स,3.250 किलोग्राम नाजायज गांजा, 2 अदद मोबाइल स्क्रीन टच के साथ गिरफ्तार किया । उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु.अ.सं.184/20 धारा 8/20(B) I N.D.P.S Act व मु.अ.सं. 185/20 धारा 411/414/419 भा.द.वि. पंजीकृत कर अभियुक्तगण को न्यायिक हिरासत मे जेल भेजा जा रहा है।अभियुक्तगण एक शातिर किस्म के अपराधी हैं जो आने जाने वाली ट्रेनो मे व प्लेटफार्मो पर यात्रा करने वाले यात्रियों के मोबाइल व सामान व स्टेशन से बाहर खडे वाहनो व लखनऊ जनपद व आस-पास के थाने मे चोरी की घटनाएं कारित करतें है । इनकी गिरफ्तारी से निश्चित रूप से आपराधिक घटनाओ मे कमी आएगी‼️

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: