Gorakhpur-जब कोई ना सुने तो हमें चुने ऑल इंडिया हुमन राइट्स संगठन ज़िला गोरखपुर का यह कहना है !

*जब कोई ना सुने तो हमें चुने ऑल इंडिया हुमन राइट्स संगठन जिला गोरखपुर का यह कहना है*

पूर्व रात्रि 1:00 बजे रविवार दिनांक 10 अक्टूबर 2021 को प्रसव के दर्द से पीड़ित गर्भवती महिला का उपचार ना होने कारण वह दर्द से रात भर मारी मारी फिरती रही कहीं से मदद न आती देख अंत में वह दीवान बाजार आवास आल इण्डिया मानव अधिकार संगठन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद रज़ी के दरवाजे पर कुंडी मारती हुई पहुंची ,जिलाध्यक्ष ने उनको व उनके परिवार को रात्रि को इस भयावह स्थित में देखा तो फौरन मदद की उनको बेहतर उपचार आदि का आश्वासन दिया वह तुरंत संगठन के लोगों को एकत्रित कर उन्हें रात्रि को जिला महिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दिखाया और तत्काल डॉक्टर से बात करके उनको एडमिट कराया जिला अध्यक्ष व सदस्यगढ़ जिला महिला चिकित्सालय गोरखपुर में पहुंचे और महिला का हाल जाना महिला की हालत बहुत नाजुक बनी हुई है उसे तत्काल कई यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी जिसको देखते हुए जिला अध्यक्ष ने तत्काल उनको ब्लड उपलब्ध करावाने में खूब मदद की दवा आदि की व्यवस्था कर गर्भवती महिला व उनके परिजनों को आर्थिक मदद करते हुए पूरा आश्वासन दिया कि संगठन महिला व परिवार के साथ खड़ा है यदि कहीं दिक्कत या कोई आवश्यकता या समस्या आती है तो तत्काल संगठन के संपर्क करें। संगठन द्वारा पूरी मदद की जाएगी महिला का पति वह बच्चे को जिलाध्यक्ष ने आर्थिक मदद करते हुए कहा तत्काल उपचार में जो भी खर्चा आएगा उसे संगठन द्वारा पूरा किया जाएगा इस मानवीय कार्य के लिए संगठन के साथ डॉ अमरनाथ जयसवाल, अरशद अहमद, राजेंद्र साहनी का ऑल इंडिया हुमन राइट्स संगठन धन्यवाद करता है जिन्होंने इस मानवीय कार्य में सहयोग दिया‌ एक बार फिर जिला गोरखपुर में मानवता की मिसाल पेश किया ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स ने उनके इस सराहनीय कार्य को देखते हुए पीड़ित प्रसव महिला के परिवार ने ऑल इंडिया हुमन राइट्स के जिलाध्यक्ष और उनके पूरे संगठन के सदस्यों का खूब सारा धन्यवाद और आभार व्यक्त किया और उनके लंबी आयु और उज्जवल भविष्य की कामना भी की।।

 

 

( *गोरखपुर से वरिष्ठ संवाददाता नीरज सिंह और सैय्यद मोहम्मद रेहान की खास रिपोर्ट*)

SHOW LESS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: