डी0एम0 की अध्यक्षता में गो संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई

gorksha

बरेली 05 फरवरी। जिलाधिकारी श्री आर0 विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में गो संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में कार्यरत गोशालाओं को सुचारु संचालन एवं संवर्धन तथा अपंजीकृत 3 वर्ष से अधिक समय से संचालित गोेशालाओं को पंजीकृत कराकर उन्हे अनुदान पर लाभान्वित करने पर जोर दिया गया गोशालाओं में वर्मी कम्पोस्ट, बायोसयंत्र तथा गायों के गोबर एवं गोमूत्र के सदुपयोग हेतु पंचगव्य आधारित उत्पादों की स्थापना पर जोर दिया गया.शासन द्वारा गोशालाओं में रहने वाले गोवंश को 30 रुपये प्रतिदिन प्रति पशु भरणपोषण अनुदान दिया जायेगा, इसके लिये कृषि खादी ग्रामोद्योग विभाग के समन्वय के साथ उद्यमियों को जोड़ने पर जोर दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि अन्य जिलों में जहां भी अच्छी गोशालायें है उनके भ्रमण कर उन व्यवस्थाओं को अपनाया जाये गोशालायें आर्थिक दृष्टि से मजबूत बने और जनउपयोगी उत्पाद बनाये ग्राम सभा में बंजर अनउपयोगी  जमीनों को गोचर व चारागाह के रुप में विकसित किया जाये उनकी बाउडरी भी बना दी जाये ताकि खुले घूमने वाले गोवन्शियी पशु उसमें रखे जाये वही उन्हे चारा मिल जाये और किसानों की फसलों का नुकसान न होने पाये वन विभाग, कृषि विभाग व ऊसर भूमि सुधार के कार्यो में गोबर की खाद, गोमूत्र का उपयोग किया जाये वन विभाग व अन्य वृक्षारोपण में चारा प्रजाति के वृक्षों को प्राथमिकता दी जाये। बैठक में बताया गया कि शासन द्वारा गोशालाओं में रहने वाले गोवंश को 30 रुपये प्रतिदिन प्रति पशु के हिसाब से 365 दिन की भरणपोषण हेतु अनुदान दिये जाने का प्राविधान है जिलाधिकारी ने इस बात पर जोर दिया कि हर तहसील में कम से कम एक अच्छी गोशाला बन जाये जनपद में मात्र तीन गोशालायें पंजीकृत है बैठक में सी0डी0ओ0 श्री सत्येन्द्र कुमार सहित विभिन्न पशुचिकित्साधिकारी गण व पंजीकृत गोशालाओं के प्रतिनिधि गण आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: