CWG 2018 लिस्ट में सुशील का नाम हुआ शामिल, पहले लिस्ट से नाम हटने की आई थी खबर

sushil-kumar-2a-new

 

ऑस्ट्रेलिया के गोलडकोस्ट में 4 से 15 अप्रैल तक होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 की एंट्री लिस्ट में रेसलर सुशील कुमार का नाम आखिरकार शामिल हो ही गया । जिसके बाद वो कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी गोल्ड हैट्रिक के सपने को पूरा कर सकेगें।

दरअसल शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे खबर आई कि सुशील कुमार का नाम कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 की एंट्री लिस्ट में शामिल नहीं है। जिसके बाद देश में एक तूफान सा आ गया । लोगों ने इस खबर को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया । जिसके करीब चार घंटे बाद एंट्री लिस्ट में सुशील कुमार का नाम दिखाई देने लगा।

cwg-gold-coast1-new

पहले वेबसाइट पर जारी लिस्ट में नहीं था नाम
एजेंसी के मुताबिक, कॉमनवेल्थ- 2018 गेम्स की वेबसाइट पर जो लिस्ट जारी की गई थी, उसमें 74 किलोग्राम रेसलिंग कैटेगरी में सुशील का नाम नहीं था। इसके बाद सुशील के कोच ने लिस्ट में नाम न होने पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, लिस्ट में अन्य भारतीय खिलाड़ियों के नाम हैं, लेकिन सुनील का नाम क्यों नहीं? ताजा जारी लिस्ट में रेसलिंग कैटेगरी में भारत के 12 खिलाड़ियों के नाम हैं। इनमें छह महिलाएं और छह पुरुष हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स ट्रायल के दौरान हुई थी मारपीट
कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के लिए दिसंबर 2017 में हुए ट्रायल के दौरान रेसलर सुशील कुमार और रेसलर प्रवीण राणा के सपोर्टर्स के बीच दिल्ली में मारपीट का मामला सामने आया था। सुशील कुमार ने राणा समेत दो और रेसलर्स को हराकर कॉमनवेल्थ गेम्स के 74 किलोग्राम वर्ग के लिए क्वालिफाई किया था, जिसके बाद दोनों के समर्थक आपस में भिड़ गए थे।

19 गेम्स में से 14 में हिस्सा ले रहे भारतीय
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स ऑस्ट्रेलिया में क्वींसलैंड के गोल्ड कोस्ट में 4 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। 15 अप्रैल तक चलने वाले इस इवेंट के लिए 227 सदस्यीय भारतीय दल (123 पुरुष और 104 महिला खिलाड़ी) का एलान हो चुका है।

एथलेटिक्स में सबसे ज्यादा 37 और हॉकी में 36 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। भारतीय दल में सबसे ज्यादा 32 खिलाड़ी हरियाणा से चुने गए हैं। इस बार कॉमनवेल्थ इवेंट में कुल 19 गेम्स शामिल किए गए हैं। भारतीय खिलाड़ी इनमें से 14 में हिस्सा ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: