सरकौड़ा काली माता मंदिर पर श्री मदभागवत कथा में पहुंचे भाजपा नेता ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी

सुल्तानपुर (अत्रि कुमार पाठक )- सरकौड़ा में काली माता मन्दिर पर सात दिवसीय श्रीमद्‌भागवत के छठे दिन गुरुवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता इसौली प्रत्यासी श्री ओम प्रकाश पाण्डेय बजरंगी जी व हम लोगो के विधायक जी ने कथा की आरती की और व्यास पीठ पर उपस्थित महराज जी का माल्यार्पण कर स्वागत किया कथा में बजरंगी भैया ने समय दिया काली माता समिति सरकौड़ा की तरफ़ से बहुत बहुत आभार कथा व्यास परमानंद जी महाराज काशी ने कृष्ण की बाल लीलाओं और गोवर्धन पूजा का वर्णन किया।


उन्होंने गोवर्धन पूजा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार गोवर्धन पर्वत को उठाकर भगवान श्री कृष्ण ने इंद्र देव के कोप से गोकुल वासियों की रक्षा की थी। इसके अलावा श्री परमानन्द जी ने बताया कि कैसे बाल गोपाल ने अपनी अठखेलियों से अपने बाल स्वभाव के तहत मंद-मंद मुस्कान व तुतलाती भाषा से सबका मन मोह रखा था। कथावाचक ने कहा कि जीवन में कितनी भी विकट परिस्थिति क्यों ना आ जाए मनुष्य को अपना धर्म और संस्कार नहीं छोड़ना चाहिए ऐसे ही मनुष्य जीवन के रहस्य को समझ सकते हैं जिसकी भगवान के चरणों में प्रगाढ़ प्रीति है वह जीवन धन्य है ईश्वर ने विभिन्न लीलाओं के माध्यम से जो आदर्श प्रस्तुत किया उसे हर व्यक्ति को ग्रहण करना चाहिए ऐसा करने से जीवन मूल्यों के बारे में जानकारी मिलने के साथ-साथ अपने कर्तव्य को भी समझा जा सकता है परमानन्द महराज ने कहा कि जब जब जून में अभिमान आता है भगवान उनसे दूर हो जाता है लेकिन जब कोई भगवान को ना पाकर गिरा में होता है तो कृष्ण उस पर अनुग्रह करते हैं उसे दर्शन देते हैं परमानंद जी महाराज ने भजन प्रस्तुत किए वहीं प्रभु की लीलाओं की भव्य झांकी के माध्यम से भक्तों को भगवान के भजन गीत भक्तों के घर भी सांवरे आते रहा करो दर्शन को नैना बावरे दर्शन दिया करो सुनाया तो वातावरण भक्तिमय हो गया लोगों ने श्रीकृष्ण के जयकारे लगाने शुरू कर दिए । कथा में मुख्य रूप से ओमप्रकाश पांडे बजरंगी , दयाराम अग्रहरि ,प्रज्ञा एकेडमी प्रिसिपल एस एन उपाध्याय, प्रेम प्रकाश कुडवार , बजरंगी टीम पंकज मिश्रा ,पंकज दूबे , अंकुरण फाउंडेशन अभिषेकसिंह,निसांत द्विवेदी रघुनाथ सिंह, त्रिभुवन मिश्रा ,राजेश सिंह, रमा शंकर मिश्रा, हिम्मत सिंह , कृष्ण कुमारसिंह सुशील शुक्ला,आयोजक सूर्य प्रकाश तिवारी, महेश तिवारी, दिवाकर तिवारी , कुलदीप ने बताया कि 11 अप्रैल को भागवत समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: