भारतीय मूल के डॉक्टर ने 35,000 फीट की ऊंचाई पर किया कमाल
इस दुनिया में भगवान के बाद अगर किसी को ये दर्जा दिया जाता है तो वो होता है एक डॉक्टर । क्योंकि वे अपने हुनर और काबलियत के दम पर न सिर्फ बीमार लोगों की जान बचा लेते हैं, बल्कि इस दुनिया में आने के दौरान भी अहम भूमिका निभाते हैं । एक ऐसा ही मामला नई दिल्ली से अमेरिका जाने वाली फ्लाइट में देखने को मिला ।
दरअसल, 17 दिसंबर को डॉक्टर सिज हेमल पेरिस से अपने दोस्त की शादी में शामिल होकर अमेरिका लौट रहे थे । नई दिल्ली से अमेरिका जाने वाली फ्लाइट में टोयिन ओगुंडिप नाम की एक महिला यात्री भी सफर कर रही थी , लेकिन तभी सफर के दौरान टोयिन ओगुंडिप को लेबर पेन शुरू हो गया । टोयिन को जब पेन शुरू हुआ , तब महिला की सहयात्री ने असिस्टेंट को बुलाने की कोशिश की । लेकिन इस मुसीबत की घड़ी में एक सहयात्री भारतीय डॉक्टर ने अपना फर्ज निभाते हुए महिला की मदद की , और एक बच्चे को जन्म दिलवाया । जो पूरी तरह से कामयाब रहा । आपको बता दे कि कि फ्लाइट में जब ये सारी घटना हो रही थी तब फ्लाइट जमीन से 35000 फीट की ऊंचाई पर थी ।
भारतीय मूल के डॉक्टर सिज हेमल ने बाद में एक प्रेस रिलीज की । जिसमें बताया कि महिला की हालत बेहद नाजुक थी, उसके पास डिलीवरी के लिए केवल 10 मिनट का वक्त था । जबकि फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिग करने के लिए भी विमान को 2 घंटे का सफर तय करना पड़ता। एेसे में कहीं भी इमरजेंसी लैंडिग न हो पाने की वजह से मुझे हवा में ही महिला की डिलीवरी करवानी पड़ी । जो कामयाब रही ।
डॉ सिज हेमल ने एक प्रेस रीलिज जारी कर बताया है कि महिला की हालत ठीक नहीं थी. उसके पास अपने बच्चे को जन्म देने के लिए दस मिनट से ज्यादा का वक्त नहीं था. विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के लिए अमेरिकी आर्मी एयर बेस तक पहुंचने में कम से कम दो घंटे का वक्त लगना तय था. इस पूरे मामले के बाद टोयिन ओगुंडिप नाम की महिला ने डॉक्टर सिज को शुक्रिया करते हुए कहा कि डॉ सिज ने वो सब कुछ किया जो एक नर्स और मिडवाईफ करती हैं ।