Bareilly news : उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज 2021 की परीक्षा उत्तीर्ण कर उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर सुशोभित

उत्तर प्रदेश सिविल सर्विसेज 2021 की परीक्षा उत्तीर्ण कर उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर सुशोभित होकर मोहल्ला पजाया कटरा चांद खान पुराना शहर बरेली निवासी स्वाति वाल्मीकि जी ने ना सिर्फ अपने माता पिता एवं अपने परिवार के साथ-साथ समस्त वाल्मीकि समाज का सर गर्व से ऊंचा किया

स्वाति वाल्मीकि जी की कामयाबी से समस्त वाल्मीकि समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है इस अवसर पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज रजि०1207(भावाधस) भारत बरेली की ओर से स्वाति वाल्मीकि जी को बाबा साहब का चित्र व पुष्पपुंज भेंट कर एवं मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी इस मौके पर स्वाति वाल्मीकि जी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस उपलब्धि में मेरे परिवार के साथ साथ समाज का भी बहुत बड़ा योगदान है मैंने वर्ष 2015 से अपनी तैयारी शुरू की जिसमें मुझे आज भगवान वाल्मीकि जी एवं बाबा साहब व मेरे माता पिता के आशीर्वाद से कामयाबी मिली मेरी कोशिश रहेगी कि मैं अपने देश एवं समाज का मान सम्मान इसी प्रकार बढ़ाती रहूं साथ ही स्वाति वाल्मीकि जी ने महिलाओं की शिक्षा पर जोर देते हुए कहा कि देश और समाज को यदि आगे बढ़ाना है तो बहन बेटियों को अवश्य पढ़ाना है इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश श्री उमेश कठेरिया जी ने स्वती वाल्मीकि जी को बधाई देते हुए कहा कि हम ईश्वर से कामना करते हैं कि आप निरंतर प्रगति के पथ पर इसी प्रकार अग्रसर होती रहे और समाज का नाम रोशन करती रहे समस्त वाल्मीकि समाज आज स्वाति वाल्मीकि जी की कामयाबी से अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है निश्चित रूप से यह स्वाति वाल्मीकि जी मेहनत एवं लगन का ही परिणाम है कि आज स्वाति वाल्मीकि जी उत्तर प्रदेश सचिवालय मे समीक्षा अधिकारी जैसे अति महत्वपूर्ण एवं सम्मानित पद पर सुशोभित होकर ना सिर्फ अपने माता पिता बल्कि समस्त भारतवर्ष का नाम रोशन किया हैं इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष सुमित कठेरिया, महानगर अध्यक्ष गोविंद बाबू वाल्मीकि, मंडल उपाध्यक्ष अजय चौहान, युवा इकाई मंडल अध्यक्ष चिंकी वाल्मीकि, केंट शाखा अध्यक्ष अजय कुमार वाल्मीकि आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे

 

 

बरेली से अमरजीत सिंह की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: