Bareilly News:जीआरएम स्कूल का 20 वां वार्षिकोत्सव “अभिव्यक्ति” धूमधाम से संपन्न,

जीआरएम स्कूल का 20 वां वार्षिकोत्सव “अभिव्यक्ति” धूमधाम से संपन्न,

हर काम को बच्चे शिद्द्त से करें जीत निश्चित: मेयर

वार्षिकोत्सव में दिखी भारतीय सभ्यता-संस्कृति की झलक

बरेली गुलाब राय मोंटेसरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नैनीताल रोड ब्रांच का वार्षिकोत्सव धूमधाम से संपन्न हुआ I समारोह के मुख्य अतिथि बरेली के महापौर डाo उमेश गौतम रहे I उत्सव का प्रारंभ माता सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ I इस दौरान गुलाब राय समूह के विद्यालयों के संस्थापक सदस्यों के चित्रों के समक्ष पुष्प अर्पण किया गया I सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ गणेश वंदना से हुआ। तत्पश्चात स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया। अन्य अनेक समूह नृत्यो के माध्यम से जीवन सौंदर्य, जल संरक्षण, बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ जैसी भावनाएं व्यक्त की गयीं I “नवदुर्गा, वेस्टर्न डांस, एवं थीम बेस्ड” नृत्यों ने दर्शकों को भाव विभोर किया I विद्यालय के हेड बॉय प्रियांशु गर्ग व हेड गर्ल सिमप्रीत कौर ने मुख्य अतिथि महापौर डाo उमेश गौतम का सभी से परिचय कराया। विद्यालय के प्राचार्य श्री आर एस रावत ने सत्र 2018 से 19 के दौरान विद्यालय की उपलब्धियों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया I समारोह में 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा की टॉपर जूही पाठक एवं 12वीं बोर्ड कक्षा के पीसीएम टॉपर प्रतीक बांगा को ग्यारह-ग्यारह हज़ार रुपये की स्कॉलरशिप प्रदान की गई। पीसीबी टॉपर वैष्णवी चौहान व दिव्यांशी देव तथा कॉमर्स टॉपर गौरव गुप्ता तीनों को इक्यावन सौ रुपये की छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया। सत्र 2018-19 की अन्य सभी कक्षाओं के टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया I इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं में अलग-अलग विषयों में शत प्रतिशत अंक पाने वाले विद्यार्थियों को भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। बोर्ड कक्षाओं के शिक्षकों, सौ प्रतिशत उपस्थिति वाले शिक्षकों तथा विद्यालय में 15 वर्ष से अथक सेवाएँ दे रहे शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एवं वर्ष 1974 में रहे विद्यालय के पूर्व छात्र श्री लक्ष्मण सिंह जी को शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अंतरसदनीय प्रतियोगिताओ में सर्वाधिक अंक अर्जित करने वाले रूबी सदन को विजेता एवं सफायर सदन को उपविजेता घोषित किया गया तथा ट्रॉफी प्रदान की गयी I सभी पुरस्कार मुख्य अतिथि महापौर डाo गौतम ने वितरित किए I मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में आशा जताई कि आने वाले समय में भी जीआरएम की सभी शाखाओं के विद्यार्थी विद्यालय की कीर्ति पताका इसी प्रकार फहराते रहेंगे। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की I विद्यालय प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली ने अपने संबोधन में कहा कि जीआरएम की तरक्की में सभी का महत्वपूर्ण योगदान है I उन्होंने सभी के नि:स्वार्थ सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया I

इस महत्वपूर्ण अवसर पर गुलाब राय ट्रस्ट की चेयरपर्सन श्रीमती उषा रानी अग्रवाल, ट्रस्ट के प्रेसिडेंट श्री रवि अग्रवाल, आईएएसई के अध्यक्ष श्री पारुष अरोरा, जीआरएम के निदेशक त्रिजित अग्रवाल, जीआरएम डोहरा के प्राचार्य शील सक्सेना, गुलाबराय इंटर कॉलेज के प्राचार्य एस पी पांडेय, इंटर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य महेशचंद्र शर्मा, विशिष्ट अतिथिगण, अभिभावकगण, विद्यार्थी वृंद, तथा जीआरएम की सभी शाखाओं के अध्यापकगण उपस्थित रहे I समारोह का संचालन रजनीश त्रिवेदी व राहुल मैसी के नेतृत्व में आराध्य, इशिता, रजत, प्रतीक्षा, दिव्यांक व राम्या ने किया I वार्षिकोत्सव के समन्वयक अनुराग चित्रा, संदीप शर्मा और मनीष सिंह बोरा रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: