एशिया कप चैंपियनशिप- MP की बेटी ने बिखेरी थाईलैंड में गोल्डन मुस्कान
मध्य प्रदेश के संस्कारधानी की मुस्कान ने वुमेन्स डे के मौके पर देश की सभी महिलाओं को शानदार तोहफा दिया। ये तोहफा मुस्कान ने थाईलैंड के बैंकॉक में चल रही तीरादांजी की एशिया कप चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत दिया।
देश का बढ़ाया सम्मान
मुस्कान किरार ने राज्य तीरादांजी अकादमी को ओर से बैंकॉक में हो रही तीरादांजी की एशिया कप चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हुए ये कमाल कर दिखाया। कम्पांउड की व्यक्तिगत स्पर्धा में खेलते हुए गोल्ड मेडल पर निशाना साधा। मुस्कान ने व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में 139 अंकों के साथ, मलेशिया की खिलाड़ी को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया ।
बड़े खिलाड़ियों को दी मात
मुस्कान ने चैंपियनशिप में तीरादांजी के कई बड़े खिलाड़ियों को धूल चटाकर फाइनल में अपनी जगह बनाई । इस दौरान मुस्कान ने अपने पहले मैच में 142 अंक के साथ ताइपे की खिलाड़ी को हराया । इसके बाद प्री-क्वार्टर फाइनल में कजाख्स्तान को , क्वार्टर फाइनल में 147 अंक के साथ इंडोनेशिया खिलाड़ी को मात दी , और आखिर फाइनल में 139 अंको से मलेशिया की खिलाड़ी को हराया । देश को एक और गोल्ड मेडल असम की प्रोमिला दायमेरी ने दिलाया । तो वहीं उत्तर प्रदेश की तीरदांज मधु वेदवान और महाराष्ट्र के गौरव लाम्बे ने एक-क ब्रांज मेडल अपने नाम किया ।