ज़िला विज्ञान क्लब बरेली द्वारा फैशन फॉर वोट कार्यक्रम सम्पन !
ज़िला विज्ञान क्लब बरेली द्वारा फैशन फॉर वोट कार्यक्रम सम्मपन ! ज़िला निर्वाचन अधिकारी , विज्ञान एवं प्रौधोगिकी परिषद् निर्देशन में ज़िला विज्ञान क्लब बरेली द्वारा वैज्ञानिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम *ज़िला विज्ञान क्लब बरेली द्वारा फैशन फॉर वोट कार्यक्रम सम्मपन* ज़िला निर्वाचन अधिकारी बरेली और विज्ञान एवं प्रौधोगिकी परिषद् उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशन में ज़िला विज्ञान क्लब बरेली द्वारा वैज्ञानिक मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के अन्तर्गत फैशन फॉर वोट दिनांक 18 अप्रैल 2019 को आई आई एफ टी रामपुर गार्डन बरेली में संपन्न हुआ !
मतदाता जागरूकता अभियान के नोडल प्रभारी डॉ अवनीश यादव ने कहा कि 23 अप्रैल को सभी मतदाता सम्बन्धियो और मित्रो के साथ भारी मतदान कर बरेली को श्रेष्ठ स्थान दिलाने में भागीदार बने आर जे पांखुड़ी गोयल एवं स्वर्णिमा ने मतदान प्रक्रिया को समझाया कवि श्री इंद्रदेव त्रिवेदी एवं रोहित राकेश ने मतदान गीत सुनाकर प्रेरित किया जिला समन्वयक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने अतिथियो का स्वागत किया और कहा की जन गण मन का महा त्योहार मानाने में मतदान दिवस पर सभी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर देशभक्ति का परिचय दे फैशन फॉर वोट में छात्राओ अवंतिका मोहक प्रियंजलि लक्ष्मी शुम्रा दीपिका मयुरी को प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया कार्यक्रम में राहुल कठेरिया विपुल मिश्रा श्रीश शर्मा का सराहनीय योगदान रहा शिक्षिका तूलिका ने आभार व्यक्त किया अध्यक्षता निदेशक मीनाक्षी खंडेलवाल ने की संचालन जिला विज्ञान समन्वयक डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने किया*