थाना आलमबाग क्षेत्र के श्रम विहार में युवक ने लागई फांसी
18 वर्षिय लवलेश नामक युवक ने लगाई फांसी थाना आलमबाग के श्रम विहार नगर में लवलेश नाम के युवक ने फांसी लगाकर किया जीवन लीला समाप्त।
फांसी लगाने के कारण का नही लग सका अभी कोई पता । सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को भेजा P M के लिए और आगे की कार्यवाही में जुटी।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !