विधायकी क्या गई जनता के लिए कोठी का दरवाज़ा ही बंद हो गया

*सपा का कुनबा बढ़ाने को विधायक जी की लखनऊ तक  दौड़*
मुरादाबाद:समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रहे हाजी युसुफ अंसारी की आलीशान कोठी मकबरा रोड की शोभा बढ़ा रही है सपा सरकार में विधायक जी की कोठी के द्वार खुले रहते थे जनता के अलावा पुलिस प्रशासन के लोग भी विधायक जी को सलामी देने आते थे सूत्र बताते हैं कि विधायक जी के पास सबसे ज़्यादा पटवारियों व लेखपालों का जमघट लगा रहता था क्यूंकि विधायक जी खुद ज़मीनों के कारोबारी रहे हैं लेकिन आज इस कोठी का गेट अक्सर बन्द ही रहता है !  आज कल विधायक जी सपा का कुनबा बढ़ाने को लखनऊ तक दौड़ लगा रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि तीन लोगों को उन्होंने पार्टी में शामिल कर पार्टी को मजबूत कर रहे हैं लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि उनकी इस आलीशान कोठी पर सपा का कोई झंडा बैनर तक नहीं है
गहनता से देखने पर उनके नाम की कोई नेम प्लेट तक देखने को नहीं मिली स्थानीय लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि विधायक जी की कोठी का गेट मेयर चुनाव के समय खुला था अब तो केवल उनकी गाड़ी के आने जाने पर ही खुलता है उनकी कोठी पर आम जनता से मिलना का कोई टाइम टेबल तक नहीं लिखा मिला सामान्यतः देखा गया है कि हारने के बाद भी नेतागण जनता की समस्याओं को सुनते हैं उनका समाधान कराते हैं लेकिन यहां तो कुछ भी नज़र नहीं आया हालांकि सोशल मीडिया पर विधायक जी के पार्टी का कुनबा बढ़ाने,उत्सवों आदि की बधाई देने वाली पोस्ट के अलावा शहर भर में विधायक  जी की बधाइयां लिखी फ्लेक्सियां खूब दिखाई दे रही हैं लगता है कि अब समाजवादियों ने ज़मीन पर काम करना ही छोड़ दिया है देखना होगा कि जनता फ्लेक्सियों पर लिखी बधाइयों पर वोट देगी या ज़मीन पर जनता के बीच काम करने वालों को कामयाब करेगी।

लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !