राहुल ने मोदी को यह क्या कह दिया की गुस्से में लाल हुए बीजेपी संसद
कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित ‘भागीदारी न्याय सम्मेलन’ में बड़ा और आत्ममंथन भरा बयान दिया.
कांग्रेस ने ओबीसी वर्ग के राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक अधिकारों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता दोहराने के मकसद से इसका आयोजन किया था। इसमें बड़ी संख्या में ओबीसी नेताओं, कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों की भागीदारी रही। सम्मेलन को राहुल गांधी के साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी संबोधित किया।
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर बड़ा हमला बोला। राहुल ने कहा, ”नरेंद्र मोदी कोई बड़ी प्रॉब्लम नहीं, आप लोगों ने बस सिर पर चढ़ा रखा है, कोई प्रॉब्लम है नहीं, ये मीडिया वालों ने सिर्फ गुब्बारा बना रखा है, राहुल ने कहा कि, पहले तो मैं मिला नहीं था, अब मैं 2-3 बार मिल चुका हूं, कमरे में साथ बैठा हूं,, बात समझ गया हूं कुछ नहीं है, बस पूरी शो-बाजी है, कोई दम नहीं है।’
सभा को संबोधित करने के दौरान राहुल ने कहा है कि अब OBC की लड़ाई उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने BJP-RSS को OBC का सबसे बड़ा दुश्मन बताया है। राहुल गांधी ने कहा कि, हर क्षेत्र में ओबीसी वालों को नकारा जा रहा है। आज मीडिया से लेकर किसी भी बड़े संस्थान तक ओबीसी की हिस्सेदारी नहीं है। ओबीसी की जमीन छीनी जा रही है। राहुल ने कहा कि, मीडिया के एंकर्स और बड़े-बड़े पत्रकारों की लिस्ट निकालो, उनमें से OBC वर्ग के लोगों के नाम निकालो। नहीं मिलेंगे।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने स्वीकार किया कि ओबीसी समुदाय की समस्याओं को वो समय रहते नहीं समझ पाए, और ये उनकी सबसे बड़ी राजनीतिक भूलों में से एक रही. उन्होंने कहा, ‘अगर मैंने ओबीसी की पीड़ा UPA शासन के दौरान समझ ली होती, तो उसी वक्त जातीय जनगणना करा दी होती.उन्होंने कहा कि उन्हें दलितों, आदिवासियों और महिलाओं के मुद्दों को समझने में समय लगा, लेकिन ओबीसी की स्थिति को उन्होंने देर से पहचाना. मैंने MGNREGA, खाद्य सुरक्षा कानून, वन अधिकार कानून जैसे मुद्दों पर ठीक काम किया, लेकिन ओबीसी को लेकर मैं चूक गया.