विराट कोहली ने ICC वनडे रैकिंग में किया कमाल, 900 रेटिंग पाने वाले पहले भारतीय बने
विराट कोहली आजकल साउथ अफ्रीका में दौरे पर हैं। इस दौरे पर कोहली ने कई रिकार्ड् अपने नाम किए । इन्ही में से एक रिकार्ड के मुताबिक कोहली ICC वनडे रैकिंग में 900 रेटिंग हासिल करने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं। इससे पहले साल 1998 में सचिन तेंडुलकर ने भारत की तरफ से खेलते हुए सबसे अधिक 887 रेटिंग हासिल की थी। सचिन के अलावा सौरव गांगुली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
सौरव गांगुली साल 2000 में 884 रेटिंग पाने में कामयाब रहे थे तो वहीं महेंद्र सिंह धोनी को साल 2009 में 836 रेटिंग मिली थी। जबकि भारत के विस्फोटक ओपनर रोहित शर्मा ने साल 2017 में सबसे अधिक 825 रेटिंग अपने नाम किया था। विराट कोहली ने इन सभी खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए साल 2018 में 909 रेटिंग हासिल कर ली है।
विराट कोहली के साउथ अफ्रीका में दौरे पर बनाए गए रिकार्ड …
भारत-साउथ अफ्रीका की वन-डे सीरीज़ में 500 रन बनाने के लिए विराट पहले क्रिकेटर बने।
छठी और अाखिरी ODI में, विराट 17,000 अंतरराष्ट्रीय रनों तक पहुंचने के लिए सबसे तेज बल्लेबाज बने।
विराट कोहली ने छह ODI मैचों में कुल 558 रन बनाये, जिसमें द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ में एक कप्तान ने सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड बनाया। वो अब भी सचिन तेंदुलकर के बाद एक सीरीज़ में एक भारतीय बल्लेबाज के द्वारा सर्वाधिक रन बनाने के लिए दूसरे स्थान पर हैं। मास्टर ब्लास्टर ने 2003 के विश्व कप में रिकॉर्ड बनाया था।
साउथ अफ्रीका की धरती पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक भारतीय बल्लेबाज के द्वारा केप टाउन में दूसरे वनडे में विराट के नाबाद 160 रन की पारी का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है।
विराट कोहली एक द्विपक्षीय वनडे सीरीज़ में तीन शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। हालांकि वास्तव में, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण ने भी तीन-तीन शतक जड़े हैं, हालांकि यह एक द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं थी। 2003 में विश्व कप के दौरान दादा ने उन्हें बनाया जबकि लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया में 2004 वीबी सीरीज़ के दौरान यह उपलब्धि हासिल की।
इसके अलावा, वनडे क्रिकेट में भारतीय कप्तान द्वारा भी कई शतकों के लिए विकेट भी रिकॉर्ड रखता है। वह गांगुली के बाद हैं, जिन्होंने टीम कप्तान के रूप में 11 शतक बनाए थे ।