घर बैठे अब ग्रामीणों को मिलेगी बैंक ऑफ बड़ौदा की सेवा का लाभ
घर बैठे अब ग्रामीणों को मिलेगा बैंक ऑफ बड़ौदा की सेवा का लाभमोहनगंज/अमेठीकेंद्रीय मंत्री और अमेठी सांसद स्मृति ईरानी द्वारा बैंक आपके द्वार कार्यक्रम पिछले महीने अमेठी के सभी विकास खंडो में चलाया गया

जिसमें जनपद की अग्रणी बैंक बैंक ऑफ बड़ौदा साखा मोहनगंज ने तहसील तिलोई के सैम्बसी ग्राम सभा में चौपाल लगा कर ग्रामीणों बैंकिंग सहित सरकार की महत्वपूर्ण ऋण योजनाओं की जानकारी शाखा प्रबन्धक आशीष कुमार द्वारा ग्रामीणों को दि गयी और मौके पर ही लाखो के ऋण बाटे गये । साथ ही केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाये जैसे जनधन , जीवन ज्योति बीमा ,जीवन सुरक्षा , अटल पेंशन योजना , जमा निकासी किसान ऋण योजना को आम जन मानस के गाँव तक पहुँचाने के लिये बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा मोहनगंज में कार्यरत सभी बैंक मित्रों को शाखा प्रबन्धक आशीष कुमार ने निर्देशित किया है ।ट्वीटर और समाचार पत्र में बैंक मित्रों के बैंक के आसपास और ब्रांच में बैठने की छपी खबरों के बारे में जब साखा प्रबन्धक आशीष कुमार से बात की गयी तो उनका कहना था की -बैंक ऑफ बड़ौदा मोहनगंज के सभी BC अपनी निर्धारित लोकेशन पर बैंकिंग सेवा देते हैं। BC को ट्रांजैक्शन के अलावा अन्य बैंकिंग कार्य जैसे सूक्ष्म पेंशन, सूक्ष्म बीमा अन्य सरकारी योजनाओं और रिकवरी का भी कार्य दिया जाता है जिसकी रिपोर्टिंग, नगद जमा एवम निकासी एवं अन्य प्रपत्र जमा करने के लिए सम्बद्ध शाखा भी आना होता है। इसलिए BC का नियमित शाखा आना उनके कार्य का ही अंग है।शाखा अपने समस्त कार्यक्षेत्र में नियमानुसार ग्राहको को सेवा उपलब्ध करा रहे है।
अमेठी से रविनाथ दीक्षित (अर्जुन पंडित) की रिपोर्ट
