सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीणों में खुशी

 सड़क निर्माण से बरसात के समय आवागमन में होने वाली आसुविधाओं से ग्रामीणों को निजात मिलेगी।
शुक्रवार शाहबाजपुर गुरुद्वारे के सामने से होकर इटौरिया ताल्लुके अजीतपुर को जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले संत संगत ने जेसीबी मशीन का पूजन कर सडक निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। स्थानीय ग्रामीण ढाई किलो मीटर लंबे इस कच्चे रास्ते को बनवाने के लिए बीते काफी समय से जनप्रतिनिधियों से मांग कर रहे थे। ग्रामीणों को इस रास्ते में सबसे अधिक समस्या बरसात के समय में होती थी।
इस रास्ते के बीच से होकर निकली गोमती का जलस्तर बढ़ने से आवागमन पूरी तरह से बंद हो जाता था।कृषि में उपयोग होने वाले संसाधनों को लाने ले जाने में भी काफी असुविधा होती थी।गोमती के पूर्व दिशा में बसी आबादी को नेशनल हाईवे पर आने के लिए पांच से छः किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी। पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जेसीबी मशीन से मिट्टी कार्य शुरू हो गया है।सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों को बरसात के समय होने वाली समस्याओं से निजात मिलेगी। सड़क निर्माण कार्य शुभारंभ में शहबाजपुर गुरुद्वारा के बाबा तेजबहादुर सिंह,गुलशन सिंह ग्राम प्रधान घाटमपुर,बच्चू लाल रोजगार सेवक सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: