बरेली में शिक्षक की करतूतों को देखे
बरेली शिक्षक को भगवान से बढ़कर माना गया है लेकिन बरेली के शिक्षक गुरू और शिष्य का रिश्ता तार तार करने में लगे हुए ऐसे ही एक वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे है जहाँ एक शिक्षक ने गुरु की गरिमा को शर्मसार करते हुए स्कूल में बच्चों के सामने अमानवीय हरकत की है
उस शिक्षक ने स्कूल के बच्चों के सामने उसने महिला शिक्षिका को अभद्र गालिया देते हुए कुर्सी फेंक मारी, शिक्षक की ऐसी करतूत से स्कूल के सभी बच्चे सहम गए, पीड़ित शिक्षका ने मामले की शिकायत पुलिस से की पुलिस आरोपी शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की बात कह रही है । अभद्रतापूर्ण व्यवहार विद्यालय में सभी बच्चों के सामने सहायक अध्यापक ने दिया घटना को अंजाम l जिसका वीडियो वहां मौजूद कुछ बच्चों ने बना कर वायरल कर दिया । घटना के बाद इंचार्ज अध्यापिका ने किया डायल 100 को सूचना दी मौके पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, घटना के समय पूर्व माध्यमिक विद्यालय मानपुर निकटिया सभी ग्रामवासी विद्यालय परिसर में मौजूद वही घटना के बाद मासूम दहशत में है ।