कबाड़ी को बेच दीं थाने में खड़ी गाड़ियां
बरेली (हर्ष सहानी) : बरेली में पुलिस का एक नया कारनामा सामने आया है सीबीगंज थाने में खड़ी गाड़ियों को बिना नीलामी खुर्दबुर्द करने का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। मामला अफसरों के संज्ञान में आने के बाद छानबीन हुई तो पता चला कि कई गाड़ियां कबाड़ी को बेच दी गई हैं। एसएसपी ने इंस्पेक्टर सीबीगंज से पूछताछ की तो वह कुछ नहीं बता पाए। एसएसपी ने उन्हें जमकर फटकार लगाई और जांच कर रिपोर्ट देने को कहा।
वही बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने फटकार लगाई तो थाने में कार्यरत इंस्पेक्टर बोले जांच कर अधिकारियों को रिपोर्ट दूंगा। बुधवार को सोशल मीडिया पर सीबीगंज थाने का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें आरोप लगाया जा रहा है कि थाने का हेड मोहर्रिर महेश निर्मल थाने में सालों से खड़ी कारों और ऑटो को बिना किसी नीलामी के खुर्दबुर्द कर कबाड़ी को बेच रहा है। बताया जा रहा है कि चार कार कबाड़ी अपने गोदाम पर ले गया है। वीडियो वायरल होने के बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने सीबीगंज इंस्पेक्टर गोविंद सिंह से इसके बारे में पूछा। इंस्पेक्टर ने जब हेड मोहिर्रर से सवाल पूछे तो उससे जवाब देते नहीं बना।इंस्पेक्टर गोविंद कुमार ने बताया कि हेड मोहर्रिर ने उन्हें बगैर सूचना दिए क्रेन और ट्रैक्टर ट्रॉली मंगवाकर कंडम गाड़ियों को कबाड़ी के यहां भेजना शुरू कर दिया। इस मामले में जांच की जा रही है। हेड मोहर्रिर से जवाब मांगा गया है।