Uttrakhand : एफसीबीएम-के पदाधिकारियों की एक बैठक रुद्रपुर में आयोजित हुई
#rudrapur #kumoun #uttrakhand #ajayshukla
बरेली 21 अक्टूबर 2024 कुमाऊं मंडल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ कॉरगेटेड बॉक्स मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इंडिया (एफसीबीएम) के पदाधिकारियों की एक बैठक रुद्रपुर में आयोजित हुई।
इस दौरान फेडरेशन ऑफ कॉरगेटेड की एक शाखा उत्तराखंड में खोलने का पदाधिकारियों ने निर्णय लिया इस दौरान बॉक्स मैन्युफैक्चरिंग में आ रही विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गयी वहीं राजू गावा को कुमाऊं कॉरगेटेड बॉक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी।
शुक्रवार को बैठक के दौरान एफसीबीएम के मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन नीतिन भाई पटेल ने कहा कि एफसीबीएम की स्थापना 1971 में हुई थी एफसीबीएम भारत के कॉरगेटेड पैकेजिंग उद्योग को नियंत्रित करता है।
साथ ही पैकेजिंग उद्योग को बढ़ावा देता है इस दौरान कुमाऊं कॉरगेटेड बॉक्स मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एफसीबीएम के पदाधिकारियों को बताया कि बॉक्स निर्माता रॉ मेटेरियल पेपर मिलों से खरीदते हैं, लेकिन पेपर मिल वाले आपस में एसोसिएशन बनाकर रेट को अपनी मर्जी से बढ़ा देते हैं। इससे कोरोबार में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं यूपीएफसीबीएम के सचिव अजय शुक्ला ने कहा कि हमें कॉस्टिंग को लेकर जागरूक होना होगा। साथ ही ना कहने का भी साहस करना पड़ेगा। तभी हम इस कारोबार में सफल हो सकते हैं।
कार्यक्रम का संचालन सत्यम शिवम पैकेजिंग के डायरेक्टर एवं कार्यक्रम संयोजक हरीश बजाज ने किया इस अवसर पर एफसीबीएम मैनेजिंग कमेटी के सदस्य सुशील शूद, एफसीबीएम मैनेजिंग कमेटी के सदस्य प्रवीन गुप्ता, राजू गावा, राहुल हुडिया, हेमंत बिष्ट, आदित्य बजाज, रमनदीप सिंह, मुकुल जोशी, अनुराग डालमिया, गौरव अरोरा, राहुल अग्रवाल, एसबी अग्रवाल, सुधाकर शर्मा, मोहित अरोरा, जितेंद्र गांधी, मनोज गाबा, अमित श्रीवास्तव समेत कई बॉक्स निर्माता मौजूद रहे।
गोपाल चंद्र अग्रवाल संपादक आल राइट्स न्यूज़, ब्यूरो चीफ वरुण अग्रवाल