उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ ने तहसील में दिया धरना, शासन के मुख्य सचित को संबोधित दिया ज्ञापन !
बरेली में आज उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने बरेली तहसील सदर पहुंचकर एसडीम सदर को उत्तर प्रदेश शासन के मुख्य सचिव को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा ।
ज्ञापन में लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने मांग की है की विगत वर्षों से वेतन,भत्ते, प्रमोशन,एसीपी व पेंशन विसंगतिअन्य मांगे वर्षों से लंबित है। लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात भी की थी ।मुख्यमंत्री से मुलाकात करने के बाद भी मामले अभी तक लंबित है,इन्हीं सारी मांगों को लेकर लेखपाल संघ के पदाधिकारियों ने एक दिवसीय धरना दिया और ज्ञापन के माध्यम से अपनी मांगों को शासन तक पहुंचाने के लिए उप जिलाधिकारी सदर से मुलाकात की है।