युवक ने जहरीला पदार्थ खा कर खुदकुशी करने का किया प्रयास
बरेली : किला थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंगी टोला में युवक ने मजबूर होकर खुदकुशी करने के लिए जहरीले पदार्थ का सेवन किया , युवक की हालत काफी खराब होने के कारण किला पुलिस ने 3 दिन पहले जिला अस्पताल बरेली में एडमिट किया। डॉक्टरों द्वारा 72 घंटे हो जाने के बाद सोनू नाम के युवक को होश आया।
मीडिया से रूबरू होते हुए सोनू ने आपबीती बताइए सोनू नाम के युवक का कहना है मोहर्रम की महीने जगह-जगह कार्यक्रम किए जाते हैं जहां पर सोनू का आना जाना लगा रहता था मोहल्ला कंगी टोला में कुछ लोग गुट बनाकर मंजू उर्फ अली अब्बास जमीर अब्बास उर्फ बॉबी रज़मी नकवी रजा हैदर उर्फ शीलू अली अब्बास सोनू से रंजिश रखते थे।
सोनू को मानसिक तौर पर पीड़ित कर छींटाकशी करते थे तथा गाली गलौज और बरेली से जाने को बोलते थे जिसे बार-बार तंग किया जा रहा था जिस तरह से मानसिक पीड़ित होने के बाद शिकायत नहीं कर पा रहे थे गुमसुम रहने लगा मजबूर होकर इन लोगों की वजह से जहरीले पदार्थ का सेवन किया ताकि जीवन को त्याग पाए ईश्वर की मर्जी से सोनू की जान बच गई सोनू की माता द्वारा कहां गया मेरे इकलौते बेटे के जीवन के पीछे लोग पढ़े हुए हैं पुलिस प्रशासन द्वारा मदद की गुहार लगाई प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई पीड़ित को इंसाफ का इंतजार है।
