बरेली में दुकान खाली करने की बात कही तो मालिक को घर घुसकर धमकाया
बरेली : एग्रीमेंट समाप्त होने के बाद किराएदार से दुकान खाली करने की बात कहना मालिक को महंगा पड़ गया। किराएदार का दुस्साहस इस कदर बढ़ गया कि अपने 12 से 15 साथियों के साथ मिलकर वह मालिक के घर घुस गया और धमकाया। मामले में दुकान मालिक की तहरीर पर प्रेमनगर पुलिस ने आरोपित अब्दुल फईम, मून, शानू, राशिद समेत 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रेमनगर के जनकपुरी के रहने वाले डॉ. अनुराग गुर्द ने बताया कि उनके जनकपुरी के राजेंद्र बाजार में उनकी दुकान है। मुंशी नगर निवासी अब्दुल फहीम ने किराए पर दुकान ले रखी थी। सितंबर 2020 में दुकान का एग्रीमेंट समाप्त हो गया था। एग्रीमेंट समाप्त होने के बाद अनुराग गुर्द ने अब्दुल फहीम से दुकान खाली करने की बात कही। आरोप है कि बार-बार कहने के बावजूद आरोपित कब्जा छोड़ने काे तैयार नहीं है। इसके बाद 15 जुलाई को अनुराग ने दुकान पर अपने ताले डाल दिये तो आरोपित ने बेटों संग मिलकर दुकान के ताले काट दिए। रात करीब 12-15 अज्ञात लोगों के साथ आया और धमकाया। मामले में प्रेमनगर पुलिस ने दुकान मालिक की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।