बरेली में कोंग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन ने रोका
बरेली : किसानों की समस्या को लेकर मंडी सचिव के कार्यालय पर धरना देने जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोक लिया। इससे नाराज कांग्रेसियों की पुलिस से जमकर झड़प हो गई। कांग्रेसियों ने पुलिस को ज्ञापन देकर मांग की है कि गेहूं खरीद को अभी बंद नहीं किया जाए।
जिला अध्यक्ष मिर्जा असफाक सकलैनी ने कहा कि यूपी में इस साल कुल उत्पादित गेहूं के मात्र 14 प्रतिशत हिस्से की सरकारी खरीद हुई है। गांवों के क्रय केंद्र बंद हैं। किसानों से कम गेहूं खरीदा जा रहा है। अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की गुंडागर्दी इतनी बढ़ गई है कि आम जनता अपने मन की बात भी नहीं कह सकती। किसान दिल्ली में लगातार कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं मगर सरकार किसानों की बात सुनने को राजी नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बिचौलियों को सरकार का सरंक्षण प्राप्त है। इस वजह से उनका गेहूं तोला जा रहा है और भुगतान किया जा रहा मगर किसानों के गेहूं के लिए केंद्र बंद करने की तैयारी सरकार कर रही है। प्रवक्ता राज शर्मा ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष दिनेश दद्दा, कोषाध्यक्ष जुनेद हसन, महासचिव जिया उर रहमान, सुनील मनचंदा, महावीर गुप्ता, मंजूर अंसारी, साहिब सिंह, ताहिर मिस्वा, फैयाज अहमद, आदित्य सिंह, सलमान कुरैशी, अली हसन, गुलाम मुस्तफा राशिद, माणिक गुप्ता, शक्ति शर्मा समेत अन्य लोग मौजूद रहे।