राष्ट्र जागरण युवा संगठन द्वारा स्वामी विवेकानंद को किया गया याद
बरेली : राष्ट्र जागरण युवा संगठन के पदाधिकारियों द्वारा स्वामी विवेकानंदजी के निर्वाण दिवस पर रविवार को स्वामी विवेकानंद पार्क बरेली में उनकी प्रतिमा स्थल परिसर में कार्यक्रम रखा गया।
इस अवसर पर संगठन के सदस्यों ने प्रतिमा के आसपास की सफाई की। इसके बाद स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही उनके आदर्शों पर चलने की शपथ ली।
जिला सयोंजक नीमा भंडारी ने कहा
स्वामी जी का जीवन एक आदर्श व्यक्तित्व के रूप में स्थापित रहा है। हम सभी को स्वामी जी के जीवन से कुछ सीख लेकर समाज में अपना योगदान देना चाहिए।
निदेशक अमित भारद्वाज ने बताया
युवाओ को सही दिशा की जरूरत है हम सभी को मिलकर युवाओ को सही दिशा निर्देश कर उनको जागरूक करना है।
इस दौरान संस्थापक/सचिव सौरभ शर्मा , सुनील पांडेय , जीतू देवनानी, संजू भैया , पंकज मिश्रा , महिला मौर्चा से सीमा गुप्ता , डिंपल मेंदीरत्ता , दिव्या गुप्ता , गुरप्रीत सिंह , नेहा ग्रोवर , पार्वती , तजेंद्र कौर , युवा संगठन से सतीश गुप्ता , कमल जगवानी , सुनील पांडेय , विशाल महरोत्रा , हरजीत सिंह लाली , सचिन श्याम भारतीय , गोविंद टिकयानी , हरमीत सिंह, रचित , अभय महरोत्रा अजय चंद्रा आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।