पशुओं का वध करने वाला नसीम को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बरेली : बरेली में लगातार अपराध करने वालों पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के माध्यम से शिकंजा कसा जा रहा है और उनकी धरपकड़ भी की जा रही है।
बरेली के बारादरी थाना पुलिस ने पशुओं का वध करने वाले नसीम को गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तारी के दौरान नसीम के पास से करीब 5 क्विंटल पशुओं का मांस , एक कांटा तराजू , एक कुल्हाड़ी , दो चाकू , चार छूरियां , दो सूजे , 5 प्लास्टिक के रस्से , प्लास्टिक के पॉलिथीन की पनिया ,एक ग्रे कलर की वैगनआर कार संख्या DL 3 C AD 0894 बरामद की है।
बारादरी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया बुधवार को मुखबिर की सूचना पर 5 क्विंटल प्रतिबंधित पशु का मास बरामद करने के दौरान आरोपी नसीम उर्फ चुन्नू पत्र अल्ताफ कुरेशी जो की कटी कुईया थाना बारादरी का निवासी है उसे गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है इसी के साथ अधिक जानकारी के लिए आरोपी से पूछताछ की जा रही है।