एक अक्टूबर से आईएमए पूर्व अध्यक्ष डाॅ विमल भारद्वाज संभालेंगे पद का कार्यभार
बरेली : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के निर्वाचन की तैयारियों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। मंगलवार को तीन चिकित्सकों ने अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी करते हुए चिकित्सकों का समर्थन हासिल करने में जुट गए हैं। फिलहाल वर्चुअल तरीके से ही प्रचार किया जा रहा है। नामांकन के बाद सभी दावेदार सामने आएंगे।
आईएमए की ओर से जारी चुनाव के शेड्यूल के अनुसार तीन सितंबर से आठ सितंबर तक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव आदि पदों के लिए नामांकन होंगे। इसके बाद 16 सितंबर तक नामांकन वापसी होगी। 19 सितंबर को जिन पदों के लिए निर्धारित संख्या से ज्यादा आवेदन होंगे, उनपर मतदान होगा। फिर मतगणना होगी। एक अक्तूबर से पूर्व निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. विमल भारद्वाज अध्यक्ष पद का कार्यभार संभालेंगे।
