दहेज की खातिर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
बरेली : सुभाष नगर के मोहल्ला बंसी नगला निवासी संगीता की शादी 24 अप्रैल 2017 में हिंदू रीति रिवाज से राजकुमार पुत्र उदय वीर सिंह हाल निवासी बंसी नगला बरात घर के पीछे हुई थी ससुराल बाले शादी के बाद से लगातार दहेज की मांग करते आ रहे है अब विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया महिला ने एसएसपी से की शिकायत । संगीता पत्नी राजकुमार ने बताया मेरे घरवालों ने दान , दहेज देकर शादी की थी , उसके बाद मेरा पति राजकुमार सिंह और ननद कुसुम और सीता व सास व ससुर दहेज की मांग करते हैं । जबकि प्रार्थिनी के घरवालो ने 5.00,000 / – रूपये नकद व सभी गृहस्थी का सामान और सोने की चैन व अंगूठी , इत्यादि देकर प्रार्थिनी की विदा की थी , जिसमें प्रार्थिनी की सास शशि पत्नी उदयवीर सिंह , ननद कुसुम व सीता व प्रार्थिनी के पति राजकुमार सिंह पुत्र उदय वीर सिंह व ससुर उदयवीर इत्यादि ने मारपीट और जलाने की धमकी देते हैं कि अपने घर से 4.00.000 / – रूपये ( चार लाख रूपये ) की माग करते हैं , यह सभी लोग आये दिन प्रार्थिनी को मारते पीटते हैं । साथ में कई बार प्रार्थिनी के ऊपर डीजल पैट्रोल जैसे ज्वलनशील पदार्थ डाल चुके हैं । इसके बाद भी प्रार्थिनी के घरवाले प्रार्थिनी को व ससुराल पक्ष को समझाकर प्रार्थिनी को ससुराल छोड़ गये । प्रार्थिनी के ससुराल वालों ने प्रार्थिनी को मारापीटा और प्रार्थिनी को घर से धक्के देकर निकाल दिया ।