Bareilly Crime : नकली नोटों के साथ मीरगंज पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बरेली : बरेली में लगातार अपराधिक मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं बरेली के मीरगंज थाने क्षेत्र में नासिर नकली नोटों की तस्करी करता था वह मीरगंज की अनुविश चौकी के पास से निकल रहा था और चौकी से 200 कदम की दूरी पर ही था दूर से ही पुलिस को देख कर पकाने लग गया और तेजी से चलने लगा वहां मौजूद पुलिसकर्मी ललित कुमार को उस पर शक हुआ तो आरोपी को दौड़ कर पकड़ लिया और उससे पूछताछ करनी शुरू कर दी पुलिस प्रशासन को जानकारी देते हुए उसने अपना नाम नासिर उम्र 48 वर्ष , मोहल्ला सराय खाम कस्बा व थाना मीरगंज बरेली जनपद बताया आरोपी की तलाशी की गई तो उसके पास से पांच नोट ₹500 के, 37 नोट ₹2000 के बरामद किए गए है सभी नोटों यह संख्या कुल 42 है और कुल राशि ₹76500 है जिसमें सभी नोट नकली है इस संबंध में पुलिस ने आरोपी नासिर पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।