मुख्य विकास अधिकारी ने कहा सम्बन्धित विभाग व बैंकर्स आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें
बरेली : मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति/जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक विकास भवन के सभागार में सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभाग तथा बैंकर्स को निर्देश दिए कि एनआरएलएम योजना के अन्तर्गत आपस में समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे योजना के अन्तर्गत प्रगति लाई जा सके। उन्होंने सभी बैंकर्स के निर्देश दिए कि शासन की संचालित योजनाओं से सम्बन्धित पोर्टल को कम्प्यूटर खोल कर जरूर देखे। जिससे समय पर सूचना मिल सके।
उन्होंने आत्मनिर्भर भारत के अन्तर्गत प्रधानमंत्री स्वनिधि (पथ विक्रेता) योजनान्तर्गत प्रगति कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पीओ डूडा को प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला विकास अधिकारी, पीडी, डीडीएम नावर्ड, आरएम बैंक आफ बडौदा, एलडीएम सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।