बारादरी पुलिस ने किया सट्टा गैंग का पर्दाफाश
बरेली : कोरोना काल में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ती जा रही है शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन नए अपराध के मामले सामने आ रहे हैं जिस को संज्ञान में लेते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा तत्काल कार्यवाही की जा रही है और अपराधियों को पकड़ा जा रहा है।
बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवाण द्वारा अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय साद मियां खान के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया।
बरेली के 12 तारीख थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगापुर में 11 अपराधियों द्वारा मिलकर के एक सट्टे का कार्य चल रहा था लेकिन पुलिस जब भी पकड़ने जाती थी तो आरोपी वहां से फरार हो जाते थे।
रविवार को सूचना मिलते ही बारादरी पुलिस प्रशासन द्वारा 11 लोगों को सट्टे का कारोबार करते हुए गिरफ्तार कर लिया और मौके पर से 120000 ₹450 के साथ केलकुलेटर और आदि सामान बरामद कर लिया।
पुलिस ने किया निम्न सामान बरामद
मुखविर की सूचना के आधार पर थाना बारादरी पुलिस द्वारा गंगापुर चौराहे के पास तुलसी के मकान से जो सट्टे की खाईवाडी करते 11 आरोपियों से 1,20,450 / – रुपये व 01 स्टेपलर एच 835 कंगारू मार्का , एक इलेक्ट्रोनिक कैलकुलेटर सिटिजन कम्पनी , एक कैलकुलेटर पिन की डिब्बी व 16 पैकेट बाल पैन , पर्चा सट्टा 134 वर्क व सट्टा डायरी 5 वर्क बरामद किया है ।
गठित टीम द्वारा गहन सुरागरसी करते हुए आरोपियों को मौके से गिरफ्तार करने में सफल हुए है तथा तुलसी मकान स्वामी व तन्नू मौके का फायदा उठाते हुए फरार हो गये । सभी अपराधी शातिर व पेशेवर किस्म के व्यक्ति है । इस सम्बन्ध में थाना बारादरी पर मुकदमा संख्या 494/21 धारा जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आरोपीयों के विरूद्ध आगे की कार्यवाही की गई है।