UPSTF : अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला तस्कर अवैध गाँजा के साथ गिरफ्तार।
स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ,प्रेस नोट संख्याः 309, दिनांकः 22-09-2022
दिनांक 22-09-2022 को एस0टी0एफ0 उ0प्र0 को थाना तरवा, जनपद आजमगढ़ से अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला तस्कर 100 कि0ग्रा0 गाँजा (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 25 लाख रूपये) के साथ गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः मुकेश यादव पुत्र राम दुलारे यादव निवासी गहनी फौलादपुर, थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर।
बरामदगीः 1. 100 कि0ग्रा0 गाँजा (अन्तर्राष्ट्रीय मूल्य लगभग 25 लाख रूपये) 2. 01 कन्टेनर (ट्रक) नं0 एचआर-38वी-3443 3. एक अदद मोबाइल 4. एक अदद आधार कार्ड 5. 1000/- रूपये नगद।
गिरफ्तारी का स्थान व समय दिनांकः 22-09-2022, स्थानः पालीवार भिलीहिली तिराहा, थानाक्षेत्र तरवा, जनपद आजमगढ़। समय 00ः15 बजे।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से उत्तर प्रदेश के जनपदो में मादक पदार्थाे की तस्करी करने वाले गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में श्री प्रमेश कुमार शुक्ल, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0, लखनऊ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 मुख्यालय में एक टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी तथा अभिसूचना तन्त्र को सक्रिय किया गया।
उपनिरीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्री जावेद आलम सिद्दीकी, मु0आ0 मृत्युंजय कुमार सिंह, मु0आ0 चन्द्र प्रकाश मिश्र, कमाण्डो दयानन्द मिश्र व आरक्षी चालक चन्द्र भान वर्मा एस0टी0एफ0 मुख्यालय की एक टीम अभिसूचना संकलन हेतु जनपद आजमगढ़ मे मामूर थी तभी मुखबिर द्वारा बताया गया कि एक कन्टेनर (ट्रक) नं0 एचआर-38वी-3443 आसाम से चल कर बाहरियाबाद से तरवा की ओर जा रहा है, जिसमें गाँजा लदा हुआ है। यदि शीध्रता की जाये तो पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर मुखबिर की सूचना/निशादेही पर पालीवार तिराहा भिलीहिली के पास पहुँचने से कुछ पहले सामने जा रहे ट्रक को रोक कर तलाशी लेने पर कन्टेनर में लदे धान की भूँसी के नीचे अवैध गाँजा लदा हुआ था, जिस पर ट्रक ड्राईवर को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसने अपना नाम मुकेश यादव बताया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त नेे संक्षिप्त पूछताछ पर बताया कि वह यह गाँजा आसाम राज्य के उदालगु़ड़ी से लोडकर उ0प्र0 के पूर्वी जनपदो में देता है। यह माल सुनील यादव पुत्र शामू यादव निवासी गहनी फौलादपुर, थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर व साहबराज ने मंगवाया था। उसे एक चक्कर का 80,000/- से 150,000/- तक मिल जाता है। वह यहाँ से दि0 18-08-2022 को मुर्गी का दाना लेकर अगरतला तक गये थे। उसके बाद वापसी होने पर उसने उदालगुड़ी से गाँजा लादकर उ0प्र0 आया था कि आप लोगों द्वारा पकड़ लिया गया।
सुनील यादव पुत्र शामू यादव निवासी गहनी फौलादपुर, थाना बहरियाबाद, जनपद गाजीपुर व साहबराज को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ पर मु0अ0सं0 262/2022 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कराया गया है। अग्रेतर वैधानिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।