UPSTF-अन्तर्राज्जीय स्तर पर अवैध अंग्रेजीशराब की तस्करी करने वाले गिरोह 02 सदस्यों को गिरफ्तार किया

स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।

प्रेस नोट संख्याः 158 दिनांकः 26-04-2022

अन्तर्राज्जीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 290 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित मूल्य लगभग 40 लाख रू0) सहित एक ट्रक बरामद।

दिनांक-26-04-2022 को एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को अन्तर्राज्जीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 02 सदस्यों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 290 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब लदी ट्रक बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:- 1- महेन्द्र पाल पुत्र दौलत राम, नि0 ग्राम करतारपुर, थाना नूरपुर बेदी, जनपद रोपड़, पंजाब। 2- पवन कुमार पुत्र तीरथ राम, नि0 ग्राम झंगरियान, थाना नूरपुर बेदी, जनपद रोपड़, पंजाब (चालक)।

बरामदगीः- 1- 290 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित मूल्य लगभग 40 लाख रूपये)। 2- 01 अदद ट्रक नम्बर यू0पी0-42-बी0टी0-1101 (कूटरचित नम्बर) पी0बी0-65 एम0 3850 (वास्तविक नम्बर)। 3- 02 अदद मोबाइल फोन। 4- 01 पैनकार्ड। 5- 01 अदद ड्राईविंग लाईसेन्स। 6- नकद 2110/- रूपये।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय नवीन मण्डी ओवर ब्रिज के पास लखनऊ-गोरखपुर हाइवे, कोतवाली नगर, जनपद अयोध्या, दिनांक-26.04.2022 समय 10ः30

विगत काफी दिनांे से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अन्तर्राज्यीय गिरोहों द्वारा दिल्ली, पंजाब व हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेष के रास्ते बिहार प्रान्त के विभिन्न जनपदों में की जा रही है। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयों/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देषित किया गया था। उक्त निर्देष के क्रम में श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के पर्यवेक्षण मंे फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोहों के विरूद्ध अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

अभिसूचना को अधिक विकसित करने पर जानकारी प्राप्त हुई कि अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्जीय गिरोहों द्वारा दिल्ली, पंजाब व हरियाणा से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी उत्तर प्रदेश के रास्ते बिहार प्रान्त को की जा रही है। दिनांक-26.04.2022 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, प्रयागराज के उ0नि0श्री रणेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी संजय कुमार सिंह, आरक्षी संतोष कुमार, किशनचन्द्र, दिलीप कुमार सिंह व आरक्षी चालक रविकान्त सिंह की टीम जनपद अयोध्या में आपराधिक अभिसूचना संकलन में व्यस्त थी कि मुखबिर खास के माध्यम से सूचना मिली कि पंजाब प्रान्त से एक ट्रक में लदी हुयी अवैध अंग्रेजी शराब विक्रय हेतु लखनऊ-गोरखपुर के रास्ते नेषनल हाइवे सेे बिहार प्रान्त जाने वाली है। इस सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान पर पहुॅचकर उक्त वाहन का इन्तजार करने लगे। थोड़ी देर में मुखबिर द्वारा बताये गये नम्बर की गाड़ी आती हुई दिखाई दीं। उक्त वाहन को नवीन मण्डी ओवर ब्रिज के पास लखनऊ-गोरखपुर हाइवे पर रोककर चेंकिग की गयी। सघन तलाषी से ट्रक के डाले को तिरपाल से ढक कर उसमें रेडिमेड होजरी, रूई काटन, डेरी क्रीमर, कास्मेटिक्स, ऑंटो/कार एसेसरीज, गद्दे, बाथरूम हार्डवेयर एवं अन्य हार्डवेयर आदि सामानों के बीच में अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियों को छुपाकर रखा गया था। उक्त अवैध अंग्रेजी शराब से लदे ट्रक व 02 अभियुक्तों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया, जिनसे उपरोक्त बरामदगी हुई। विस्तृत पूछताछ पर गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि जिरखपुर मोहाली, पंजाब से नवदीप सिंह उर्फ नवी ग्रेवाल उर्फ लकी सिंह, ललित तेवतिया व नरेन्द्र कुमार द्वारा एक गिरोह बनाकर अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी का काम देश के विभिन्न प्रान्तों व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में किया जाता है। नवदीप सिंह उर्फ नवी ग्रेवाल उर्फ लकी सिंह द्वारा यह अवैध शराब मोहाली, पंजाब से भरकर बिहार के पटना तक पहुँचाने के लिये भेजा गया था और कहा था कि वहॉ अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ लोग पहुँचेंगे तथा वहॉ से वे लोग अपने अड्डे तक स्वयं लेकर जायंेगे। स्थानीय शराब तस्करों के सम्बन्ध में जानकारी करने पर पकड़े गये अभियुक्तगणों ने अनभिज्ञता प्रकट करते हुये बताया कि बिहार के उक्त व्यापारी द्वारा शराब तस्करों से दूरभाष/व्हाट्सएप्प पर सीधे वार्ता हो रही थी इसलिये स्थानीय तस्करांे के बारे में उसे जानकारी नहीं है। गिरफ्तार अभियुक्तगण ट्रक चालक व सहायक ज्यादा पैसों के लालच में अवैध अंग्रेजी शराब को ट्रकों व अन्य वाहनों में भरकर विभिन्न प्रान्तों व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में पहुॅचाने का काम पिछले काफी समय से इस गिरोह के साथ मिलकर कर रहे है। इस काम के एवज में ट्रक के चालक व सहायक को खाने-पीने इत्यादि खर्चें के अलावा 15 से 20 हजार रूपये प्रति चक्कर तस्करों से मिल जाते है। उल्लेखनीय है कि बरामद अवैध अंग्रेजी शराब की शीषियों पर सुरक्षा होलोग्राम की प्रमाणिकता नहीं होने के कारण यह मानव जीवन के लिये अत्यन्त हानिकारक है। इस तरह की शराब का सेवन करने वाले अपाहिज, विकलांग तथा कभी-कभी उनकी मृत्यु तक हो जाती है।

गिरफ्तार अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर, जनपद अयोध्या में धारा- 419/420/ 467/468/471 भादवि व 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: